नवादा, विक्रम सिंह। नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया महावीर नगर मोहल्ले में विवाहित की ससुराल वालों ने हत्या कर दी और हत्या के बाद शव को फंदे से लटकाकर खुदकुशी की शक्ल देने की कोशिश करते हुए वहां से फरार हो गए।
महिला की लाश घर के अंदर फांसी के फंदे से लटकती मिली। नगर थाना की पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इससे आक्रोशित परिजनों ने शव को प्रजातंत्र चौक पर रखकर जाम लगा दिया। लोग हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। मृतका रीना कुमारी हिसुआ थाना क्षेत्र के पचाढ़ा गांव निवासी नवलेश कुमार की बेटी थी।
जानकारी के अनुसार,करीब 8 वर्ष पूर्व उसकी शादी रोह थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में उमाशंकर सिंह के पुत्र गोपाल कुमार के साथ हुई थी। पति गोपाल इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी) का जवान है। नवादा नगर स्थित ससुराल के घर में 4 साल के बेटे के साथ वह रहा करती थी। साथ में सास, ननद और नंदोई भी रहते थे। लोग बता रहे हैं कि मृतका का पति से बेहतर संबंध नहीं था। कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा था। इस बीच यह घटना हुई। मायके वालों का आरोप है कि ससुराली परिजन हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी के फंदे से झूला दिया।
लोगों ने बताया कि नगर के गढ़पर मोहल्ले में पति,सास-ससुर ने विवाहिता की हत्या कर लाश को फंदे से लटका कर अपने पुत्र को लेकर भाग निकले। घर में ताला लटका देख शनिवार को पड़ोसियों ने मृतक के पिता को फोन किया। आने पर पुलिस को बुलाकर घर का ताला तोड़ने पर फंदे से लटकती विवाहिता की लाश मिली।
उसके पुत्र को परिजन ने लेकर कही भाग निकले हैं । ससुराल वाले पर हत्या का आरोप लगाकर पूर्व में भी प्रताड़ना की बात कही गई है।मामले की जांच में पुलिस जुटी है। लाश को पोस्टमार्टम के बाद परिजन ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लाश के साथ नवादा का मुख्य चौराहा जाम कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के पहुंचने पर सड़क जाम हटाया गया तथा हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने का वादा किया गया।
मृतका के पिता हिसुआ थाने के 50 ग्राम निवासी नवलेश सिंह ने बताया कि अपनी पुत्री रीना कुमारी की शादी रो थाने के जलालपुर गांव में करायी थी। ससुराल वाले ने ही मेरी बेटी की गला दबाकर हत्या कर शव को फांसी के फंदे में लटका कर फरार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि काफी दिनों से विवाद चल रहा है और कोर्ट और थाना में भी मामला दर्ज है। हमारी बेटी को रखना नहीं चाहते थे और इसी को लेकर मेरी बेटी की हत्या की गई है। पिता ने ससुराल वाले पर गंभीर आरोप लगाया है।
उन्होंने बताया कि रोह थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के रहने वाले उमाशंकर सिंह का पुत्र गोपाल कुमार से 10 साल पहले विवाह हुआ था। कुछ दिनों के बाद विवाद शुरू हो गया और अंत में मेरी पुत्री की हत्या कर दी।
और घर में ताला लगाकर सभी परिजन फरार हो गए। उसका 4 साल का बेटा गायब है। फिलहाल, पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। घटना से मोहल्ले के लोग स्तब्ध हैं। मायके वालों का रो रोकर बुरा हाल है। ससुराल के सभी परिजन घर से फरार हैं। इस बीच रोह पुलिस ने पैतृक घर से गायब बालक को बरामद कर लिया है। नगर थाना की पुलिस बरामद बालक से पूछताछ में जुटी है।