back to top
⮜ शहर चुनें
दिसम्बर, 25, 2025

ट्रक और बस की भिड़ंत में उड़ गई बस की छत, तीन की मौत, 24 से अधिक लोग जख्मी

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

नालंदा, से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां बिहारशरीफ के सारे थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है। तिलक समारोह में शामिल होकर बस से वापस लौट रहे लोगों को ट्रक ने भीषण तरीके से टक्कर मारा है। इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है वहीं चौबीस से अधिक लोग जख्मी हैैं।

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार,बेनार-बिंद रोड स्थित पावर ग्रिड के पास तिलक समारोह में शामिल होकर बस से वापस लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए। उनकी बस ट्रक से टकरा गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का छत उड़ गए।

- Advertisement -

लोगों की किसी तरह बस की सीट के नीचे छिपकर अपनी जान बचायी। हादसे में तीन लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी वहीं 24 से ज्यादा लोग दुर्घटना में घायल हुए हैं। हादसे के बाद बस के ड्राइवर और कंडक्टर लोगों को सड़क पर मरता छोड़कर फरार हो गए। पढ़िए पूरी खबर

- Advertisement -

सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनार-बिन्द रोड स्थित पावर ग्रिड के समीप सोमवार-मंगलवार की रात भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं दर्जन भर से अधिक लोग घायल बताए जा रहे है। सभी लोग बस पर सवार होकर तिलक फलदान कार्यक्रम से घर लौट रहें थें। इस घटना में बस की पूरी छत ही उड़ गई।

वो लो बरबीघा के बबन बीघा गांव से दिलीप यादव की बेटी के तिलक समारोह में बिन्द थाना क्षेत्र के रामपुर गांव आए थे। जहां से देर रात सभी लोग लौट रहे थे। तभी अचानक टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चंद सेकेंड में ही बस की पूरी छत गायब हो गई।

जैसे तैसे लोगों ने सीट के नीचे छुपकर अपनी जान बचाई। वहीं बस चालक और खलासी लोगों को मरता छोड़ मौके से फरार हो गए। सारे थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। 4 गंभीर रूप से जख्मी लोगों का इलाज विम्स में किया जा रहा है।

मृतकों में शेखपुरा जिला अंतर्गत बरबीघा थाना क्षेत्र के बबन बीघा गांव निवासी स्वर्गीय यमुना मिस्त्री के (56) वर्षीय पुत्र राजेश शर्मा,रघुनंदन यादव के (45) वर्षीय पुत्र उत्तम यादव एवं मेहुस निवासी बालेश्वर यादव के (47) वर्षीय पुत्र उपेन्द्र यादव हैं। जबकि घायलों में बबन बिगहा गांव निवासी कौशल कुमार, कारू यादव, सोनू कुमार, दीपक कुमार, उमेश कुमार, दिलीप यादव, लल्लन महतो, एवं राहुल कुमार को बेहतर इलाज के लिए विम्स रेफर कर दिया गया हैं।

यह भी पढ़ें:  बिहार भूमि पंजीकरण का नया अध्याय: धोखाधड़ी पर लगेगा ताला, जानें क्या हैं नए नियम और फायदे!

वहीं अजय कुमार,उमेश यादव, सौरभ कुमार, मुन्ना कुमार, गोपी कुमार, अंकित कुमार, मनीष कुमार, रंजीत कुमार, प्रेमन यादव, नीतीश कुमार, एवं जयराम यादव का ईलाज सदर अस्पताल बिहार शरीफ में चल रहा है।

घटना के संदर्भ में जख्मी प्रेमन यादव ने बताया कि बरबीघा के बबन बीघा गांव से दिलीप यादव की बेटी के तिलक फलदान को लेकर बस से सगे संबंधी और पड़ोस के लोग बिन्द थाना क्षेत्र के रामपुर गांव गए हुए थे। जहां से देर रात सभी लोग कार्यक्रम संपन्न होने के उपरांत लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें:  Bhagalpur Tractor Recovery: अकबरनगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की ट्रैक्टर बरामद

आधे से ज्यादा लोग सो रहे थें तभी अचानक बस में आवाज हुई जब तक उन लोगों को कुछ समझ में आता तब तक बस का छत उनके सिर के ऊपर से गायब था। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। किस गाड़ी से घटना हुई कुछ पता ही नहीं चला।

 

वो लो बरबीघा के बबन बीघा गांव से दिलीप यादव की बेटी के तिलक समारोह में बिन्द थाना क्षेत्र के रामपुर गांव आए थे। जहां से देर रात सभी लोग लौट रहे थे। तभी अचानक टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चंद सेकेंड में ही बस की पूरी छत गायब हो गई।

यह भी पढ़ें:  दिल्ली मेट्रो विस्तार: राष्ट्रीय राजधानी में क्रांति, 12015 करोड़ की लागत से 16 KM नई लाइन को मिली मंजूरी

जैसे तैसे लोगों ने सीट के नीचे छुपकर अपनी जान बचाई। वहीं बस चालक और खलासी लोगों को मरता छोड़ मौके से फरार हो गए। सारे थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। 4 गंभीर रूप से जख्मी लोगों का इलाज विम्स में किया जा रहा है।

सारे थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस भीषण सड़क हादसे की जानकारी मिली और घटनास्थल पर पहुंच जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाने में जुट गए। मौके से ट्रक चालक गाड़ी समेत फरार हो गया फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है।

घायलों का इलाज सदर अस्पताल और वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी में चल रहा है। मृतक और घायल सभी शेखपुरा के रहने वाले हैं परिजनों को इस संदर्भ में जानकारी दे दी गई। तिलक फलदान से सभी लोग लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ है।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

तस्वीरों में जान भर देता है यह Camera Sound: जानें क्यों हर क्लिक पर बजती है ये धुन

Camera Sound: क्या आपने कभी सोचा है कि जब आप अपने स्मार्टफोन या प्रोफेशनल...

फोटो क्लिक करते ही क्यों आती है ‘कैमरा साउंड’? जानिए इसका पूरा विज्ञान

Camera Sound: स्मार्टफोन से लेकर प्रोफेशनल डीएसएलआर तक, फोटो खींचते समय एक परिचित 'क्लिक'...

Maoist Encounter: ओडिशा में लाल आतंक पर सबसे बड़ा प्रहार, 5 माओवादी ढेर, गणेश उइके भी मारा गया

Maoist Encounter: ओडिशा के जंगलों में खूनी संघर्ष का ऐसा बवंडर उठा, जिसने लाल...

Yami Gautam: प्रेग्नेंसी में की थी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ की शूटिंग, काम और निजी जीवन पर कही बड़ी बात!

Yami Gautam News: बॉलीवुड की दिलकश अदाकारा यामी गौतम, जो अपनी दमदार एक्टिंग और...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें