नवादा के गोला रोड निवासी धान व्यवसायी सुबोध कुमार आर्य उर्फ आनंद कुमार की हत्या अपराधियों ने कर दी। आनंद की लाश नवादा कौवाकोल पथ पर पकरीवार्मा थाने के दिऔरा गांव के पास गेहूं फसल के खेत से बरामद की गई। पुलिस कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।
सूचना के बाद एसडीपीओ पकरीबरावां महेश चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा लाया गया है। प्राथमिक तौर पर मृतक के गर्दन के पास जख्म पाए जाने की बात कही जा रही थी।
सुबह में हत्या की सूचना परिजनों को मिली। इसके बाद घर परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी सविता आर्या सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। बताया गया कि उनके दो पुत्र और एक पुत्री है। शव को देखने बड़ी संख्या में शहरवासी सदर अस्पताल पहुंचे। घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह साफ होगा कि मौत कैसे हुई।
परिजन के अनुसार संभव है कि व्यवसायी की हत्या लेनदेन के मामले में की गई। व्यवसायी सुबोध कुमार आर्य धान की खरीदारी कर राइस मिलों में बेचने का काम करते थे। धान खरीदने के लिए ही वे कौवाकोल इलाके में गुरुवार की शाम को गए थे लेकिन रात में घर लौट कर नहीं आए।
परिजन को लगा कि वह खरीदारी में एक-दो दिन तक बाहर रह जाते हैं। अपने काम में व्यस्त होंगे। शुक्रवार को गांव वालों ने देखा कि खेत में एक लाश पड़ी हुई है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सोशल मीडिया पर लाश को वायरल होने के बाद उसकी पहचान नवादा नगर थाने के गोला रोड निवासी सुबोध कुमार आर्य के रूप में की गई।
एसपी का कहना है कि वैज्ञानिक जांच के बाद अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। इस घटना के बाद नवादा जिले के व्यवसायियों में रोष देखा जा रहा है। पुलिस पर विफलता का भी आरोप लगाया गया।
एसडीपीओ पकरीबरावां महेश चौधरी ने बताया कि गला दबाकर हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। गला दबाने के दौरान ही नाक से रक्त श्राव हुआ होगा। धारदार हथियार से वार कर हत्या की चर्चाओं को उन्होंने खारिज किया है। मृतक के बारे में बताया गया कि वे धान की खरीद बिक्री किया करते थे। गुरुवार को वे व्यापार के सिलसिले में पकरीबरावां जाने की बात कहकर घर से निकले थे। शाम तक घर वापस नहीं लौटे। मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा था।