समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में जदयू नेता के भाई का नाम सामने आया है। इस डबल मर्डर मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विभूतिपुर से जेडीयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह के भाई लालबाबू सिंह को गिरफ्तार किया है।
डबल मर्डर की वारदात के बाद पुलिस की अलग-अलग टीम बिहार के अलावा झारखंड, बंगाल और दिल्ली में छापेमारी करते हुए पूर्व विधायक के भाई लालबाबू सिंह को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जदयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह के भाई लाल बाबू सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया है। लाल बाबू पर पूर्व मुखिया और उसके सहयोगी की ह’त्या का आरोप है।
मामला दोहरे हत्याकांड का है, जो 20 फरवरी को हुआ था। आरोप है कि लाल बाबू सिंह ने पूर्व मुखिया की हत्या करवाई। साथ ही पूर्व मुखिया के सहयोगी की भी ह’त्या करवाई। बताया जा रहा है कि लाल बाबू सिंह पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद के पास पूर्व विधायक रामबालक सिंह की आपत्तिजनक वीडियो थी। इसी कारण उसकी हत्या हुई।
पुलिस ने लाल बाबू सिंह को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। मामले में यह बात सामने आई है कि पूर्व मुखिया पूर्व विधायक का अश्लील वीडियो वायरल कर रहा था। इसी से नाराज लाल बाबू सिंह ने उसकी हत्या करवा दी। पढ़िए पूरी खबर
विभूतिपुर में 20 फरवरी को पूर्व मुखिया और उसके सहयोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। समस्तीपुर पुलिस ने खुलासा करते हुए इस डबल मर्डर मामले में विभूतिपुर से जेडीयू (JDU) के पूर्व विधायक रामबालक सिंह के भाई लालबाबू सिंह को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। वहीं, इस मामले को लेकर एसपी विनय तिवारी ने बताया कि वीडियो ब्लैकमेलिंग से मामला जुड़ा है। पुलिस सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
एसपी विनय तिवारी ने बताया कि पूर्व जेडीयू विधायक रामबालक सिंह का एक युवती के साथ अश्लील वीडियो पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद सिंह के पास था, जिसको लेकर सुरेंद्र प्रसाद की ओर से पूर्व विधायक की छवि को धूमिल करने की धमकी दी जा रही थी और ब्लैकमेल किया जा रहा था।
इसको लेकर पूर्व विधायक और उसके भाई ने पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद की हत्या की साजिश रची। इसके लिए पूर्व विधायक और उसके भाई लालबाबू सिंह ने छह लाख रुपये में दिल्ली के चार शूटर को सुपारी दी थी। इसके बाद दोनों बिहार से बाहर चले गए थे, जिससे लोगों को उन पर शक न हो।
एसपी ने बताया कि घटना के बाद पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद के भाई के बयान पर विभूतिपुर से जेडीयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह उसके भाई लाल बाबू सिंह सहित अन्य लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
इसके बाद पुलिस की अलग-अलग टीम झारखंड, बंगाल और दिल्ली में छापेमारी करते हुए पूर्व विधायक के भाई लालबाबू सिंह को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, इस घटना में शामिल पूर्व विधायक सहित अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है।