विक्रम सिंह, नवादा देशज टाइम्स। किऊल-गया रेलखंड के काशीचक स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे के गैंगमैन मोकामा निवासी गनौरी पासवान की मौत हो गई। यह घटना डेढ़ गांव हॉल्ट के पास बने पुल संख्या-92 पर हुई।
गनौरी पासवान रेलवे का गैंगमैन था। रिंच हथौड़ा लेकर पटरियों के ढीले क्लिप व नट बोल्ट ठीक कर रहा था। इसी बीच, किऊल-गया पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जोर की थी कि गैंगमैन के शव के टुकड़े दूर-दूर तक फैल गए।
रेलवे ट्रैक के आसपास मौजूद लोगों ने रेल प्रशासन को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद रेलवे के अधिकारी वहां पहुंचे। हादसे के बाद डाउन किऊल-गया पैसेंजर ट्रेन लगभग एक घंटे काशीचक स्टेशन पर खड़ी रही। घटना के कई घंटे बाद स्थानीय पुलिस के सहयोग से नवादा जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है।