पश्चिम चंपारण के बेतिया से बड़ी खबर है जहां नगर के बुलाकी सिंह चौक के समीप बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े दवा व्यवसायी सेहत दवाखाना के मालिक लिबर्टी सिनेमा चौक निवासी जमील अख्तर के 26 वर्षीय बेटे उमर अख्तर उर्फ बुलबुल की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना मंगलवार की सुबह करीब पौने दस बजे की है।
जानकारी के अनुसार, नगर के नया बाजार चौक और बुलाकी सिंह चौक के बीच उस वक्त घटी जब दवा कारोबारी का पुत्र अपनी बाइक से नया बाजार चैक से कालीबाग की तरफ जा रहा था तभी बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने पीछे से गोली मार दी। गोली उमर के सिर में लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गोली चलते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई और अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
हत्या के कारणों का पुलिस पता ही लगा रही है। पुरानी दुश्मनी की बात सामने आ रही है। वारदात में कितने अपराधी शामिल थे, अभी इसका पता नहीं चल सका है। हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव है। हत्या के विरोध में लोग सड़कों पर उतर गए हैं।
जाम करने के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल से लोगों की भीड़ जुट रही है। अख्तर के दवा की दुकान मीना बाजार में स्थित है। उनका बेटा बुलबुल बालू खनन में संवेदक का भी काम करता था। घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।
घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच ले गई। हालांकि अभी तक घटना के पीछे का कारण पता नहीं चल सका है और परिजन कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
काली बाग ओपी प्रभारी दुष्यंत कुमार ने बताया कि अपराधियों ने गोली मारकर युवक की हत्या की है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। हत्या में शामिल अपराधी बच नहीं पाएंगे।