वैशाली से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां अलग-अलग थानों के दो हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद अपराधियों ने लाश को बोरे में बंद कर फोरलेन परमानंदपुर के चकउफजैव झाड़ी में फेंक दिया।
जानकारी के अनुसार, शव पूरी तरह सर गल गई है। इससे सिर्फ कपड़े के आधार पर शव की शिनाख्त करना मुश्किल था। ऐसे में पुलिस डीएनए टेस्ट भी करवा सकती है।
बिदुपुर प्रभारी थाना अध्यक्ष रामशंकर साह ने बताया कि दोनों अपह्रत भागदेव राय और लाला राय की पहचान हुई है। पीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया गया है। आगे की तहकीकात की जा रही है।
मामला, बिदुपुर थाना और चांदपुरा ओपी से जुड़ा है जहां दो हिस्ट्रीशीटर अपराधियों बिदुपुर थाने में दर्ज हत्याकांड के आरोपी भागदेव राय और चांदपुरा ओपी देसरी थाना रसूलपुर हबीब गाव में बगलगीर ब्यक्ति के हत्यारोपी लाला राय दोनों के परिजन और ग्रामीणों ने बीते दिन गुरुवार 16 मार्च को प्रोपर्टी डीलिंग की कमाई के 70 लाख बकाए को लेकर निकले।
दोनों के अपरहण कर हत्या किए जाने को लेकर हाजीपुर महनार मार्ग को बिदुपुर थाना और चांदपुरा ओपी के सीमा क्षेत्र कैथोलिया में जाम किया गया था। प्रशासन की ओर से सकुशल वापसी के आश्वासन के पश्चात जाम टूटी।
पुलिस खोजबीन में जुटी ही थी कि दो बोरे हत्या कर फेंकी गई शव से सनसनी फैल गई। दोनों शव और थाने में दर्ज भगदेव राय के परिवार के लोग लावारिस शव की तलाश में निकले थे। तभी दोनों शव की पहचान पीएमसीएच में कपड़े के आधार पर की गई हैं।
बिदुपुर थाने के खजवत्ती गैंगरेप से चर्चित भागदेव राय के नाम बिदुपुर थाने में हत्या,अपहरण, लूट,रंगदारी, गैंग रेप सहित आठ संगीन मामले सिर्फ बिदुपुर थाने में दर्ज है।
वहीं, हत्या सहित अन्य वांछित देसरी एवम चांदपुरा ओपी में लाला राय पर मुकदमा दर्ज है। भागदेव राय की पत्नी प्रोपर्टी डीलिंग के बकाए राशि का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। मगर, पुलिस पूरे मामले और इस हत्या को गैंगवार से जोड़कर तहकीकात कर रही है।