back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

SBI के CSP प्वाइंट में दिनदहाड़ ग्राहकों और संचालक से हथियारबंद 4 अपराधियों ने लूट लिए 80 हजार

spot_img
spot_img
spot_img

छपरा जिले के भकुरा-भिठ्ठी स्थित सीबीआई के सीएसपी प्वाइंट में दिनदहाड़े बीच बजार में दोपहर अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चार की संख्या में आए हथियारबंद लुटेरों ने बैंक में सीएसपी संचालक समेत ग्राहकों को बंदूक की नोंक पर लगभग अस्सी हजार नकद समेत दो लैपटॉप एवं सीएसपी संचालक का मोबाइल छीनकर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, सभी अपराधी मास्क और हेलमेट लगाकर आये थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इनकी संख्या चार थी।वहीं सीएसपी संचालक का कहना है कि बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का कनेक्शन भी लुटेरों ने खराब कर दिया।

सभी अपने चेहरे पर मास्क एवं हेलमेट लगाकर के आए हुए थे। जिससे कि उन लोगों की पहचान नहीं हो पाई। वही बैंक से बाहर निकलते वक्त की दो लुटेरों की फोटो स्थानीय लोगों ने खींच ली है।

साथ ही साथ वे जिस बाइक से आए थे उसका नंबर भी नोट कर लिया है। जिसे लेकर के पुलिस तहकीकात में लगी हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना मौके पर पहुंची और इस पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -