back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

फर्जी आईडी और बैन सॉफ्टवेयर से 1 करोड़ से अधिक टर्न ओवर वाला ई-टिकट दलाल….डेढ़ लाख का किया टिकट बुक, लगी रेल पुलिस को लगी तो क्या हुआ?

spot_img
spot_img
spot_img

पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन आरपीएफ पोस्ट एवं सीआईबी की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर रेलवे ई-टिकट दलाल जिले के रसूलपुर बाजार स्थितबाजार पर KGN साइबर कैफे व प्रिंटिंग प्रेस ऑनलाइन सेंटर नामक दुकान का संचालक मो मुमताज आलम को जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र स्थित बाजार से गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार,रेल टिकट की कालाबाजारी के खिलाफ आरपीएफ की कार्रवाई में एक ऐसा टिकट दलाल पकड़ा गया जिसने अब तक 1 करोड़ से अधिक मूल्य के अवैध टिकट का कारोबार किया है। यह दलाल 30 से अधिक अलग-अलग लोगों की आईडी बनाकर आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बनाता था। टिकट जल्दी बने इसके लिए वह प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करता था।

गिरफ्तार दलाल के पास से 22930 रुपए का अग्रिम रेल टिकट तथा 116479 रुपए का यात्रा किया गया रेल टिकट बरामद किया गया है। वहीं, उसके दुकान से 01 कम्प्यूटर सेट, 02 प्रिंटर, 02 मोबाइल, नकद 13030 रुपया भी बरामद किया गया है।

जानकारी के अनुसार, रसूलपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी कलामुद्दीन अंसारी का 30 वर्षीय पुत्र बताया गया है। बताते चलें कि वह फर्जी ढंग से विभिन्न व्यग्तियों का 30 IRCTC ID बनाकर उससे रेल ई टिकट बनाकर जरूरतमंद ग्राहकों को किराए से 250-300 रुपए प्रति व्यक्ति अतिरिक्त लेकर बेचता था। उसके पास से पुलिस ने 30 फेक आईडी भी बरामद किया है।

इस बात की जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी टीम में रेलवे सुरक्षा पोस्टल सीआईडी विभाग के पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी शामिल रहे।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -