जाले, देशज टाइम्स। रेवढ़ा गांव में सोमवार को तेज पछिया हवा के दौरान घर में लगी आग देख गांव में अफरातफरी मच गई। रेवढ़ा के ग्रामीण अपने अपने घरों से बाल्टी डोल आदि लेकर आग लगे स्थल महिंद्र दास के धू-धूकर जल रहे घर पर बगल के तालाब से पानी लेकर आग बुझाने में जुट गए।
आग बुझते बुझते महेंद्र दास के पुत्र विजय दास लक्ष्मी दास और संजय दास और सरोज दास का घर जलकर राख में तब्दील हो गया। ग्रामीण के सहयोग से तेज पछिया हवा के दौरान दिन के 4:30 बजे लगी। आग पर काबू पाया जा सका। यह आग अचानक विजय दास के घर से आग के साथ धुंवा आंग की लपट देखते ही देखते इन चारों भाइयों के ईट एल्बेस्ट्रेस फूस के घर को जला डाला।
गृहस्वामी को संभलने का भी मौका नहीं मिला कि घर के अंदर से गृहोपयोगी सामग्री भी नही निकाल सकें। बताते चलेें कि चारों भाई मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं, इस अग्निकांड में चारों भाई के घर में रखे गृहोपयोगी सभी सामग्री जलकर खाक में तब्दील हो गई है।
आग्नि कांड की सूचना मिलते ही मौके पर जाले थाना में के अग्निशामक गाड़ी पहुंची लेकिन तब तक ग्रामीणों ने बगल के तालाब से आग पर काबू पा लिया गया।
घटना की सूचना तक्षण ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी जाले राकेश कुमार को दी अंचलाधिकारी के के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी सुमन जी मौके पर पहुंचकर घटना की पड़ताल करते हुए अग्नि पीड़ितों को त्वरित सरकारी सहायता देने की अनुसंशा किया है।