मुरादाबाद मंडल में रेल विकास से जुड़े एनआई कार्य के कारण बरौनी जंक्शन से होते हुए दिल्ली की ओर जाने वाली गरीबों की राजधानी अवध आसाम एक्सप्रेस दस अप्रैल तक रद रहेगी। एनआई कार्य के कारण छह ट्रेनों को रद कर दिया गया है, जबकि 11 ट्रेनों को दूसरे रूट से चलाया जा रहा है।
सात से 11 अप्रैल तक दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। सात अप्रैल को सहरसा से प्रस्थान करने वाली 14603 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
हालांकि रेल प्रशासन यात्री सुविधाओं में वृद्धि एवं परिचालन सुगमता के लिए आधारभूत संरचना का उन्नयन निरंतर कर रहा है। इसी क्रम में उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल स्थित रसुइया और बनथरा स्टेशन पर रेल विकास के लिए एनआई कार्य किया जाना है। जिसके कारण पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।
नौ, दस एवं 11 अप्रैल को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल सप्तक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-कानपुर-गाजियाबाद के रास्ते जाएगी। नौ, दस एवं 11 अप्रैल को आनंद विहार टर्मिनल से खुलने वाली 12558 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस गाजियाबाद-कानपुर-लखनऊ के रास्ते जाएगी।