back to top
20 जुलाई, 2024
spot_img

Bihar Corona News: बिहार में कोरोना से पहली मौत…खतरनाक वेरियंट XBB1.16 कोहराम मचाने को तैयार

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes | आपका चहेता Deshaj इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का| 20 जुलाई, 2018 - 20 जुलाई, 2025 | ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित@7 साल | आप बनें भागीदार Deshaj के 7 साल...| चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes
spot_img
Advertisement
Advertisement

बिहार में कोरोना संक्रमण से पहली मौत हो गयी है। गया में एक कोरोना पाॅजिटिव महिला ने दम तोड़ा है। बिहार में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 25 नए संक्रमित मिले हैं।

इनमें से 14 अकेले पटना के हैं जबकि गया जिले में 4 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं औरंगाबाद में दो नए पॉजिटिव मिले हैं। जबकि औरंगाबाद, पूर्वी चंपारण, बेगूसराय, सहरसा और सीवान में 1-1 नए संक्रमित मिले हैं। इसी बीच गया में एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हो गई है।

वहीं सूबे में कोरोना के मरीज बढ़ने लगे हैं। कोरोना के खतरनाक नए वैरिएंट की दस्तक के बाद अब प्रदेश में कोरोना मरीज की मौत (Corona Death Case) भी हो गयी है। गया के कोरोना संक्रमित मरीज की यह मौत हुई है। वहीं पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में कोरोना के 20 मरीज मिले हैं।

कोरोना वायरस के नए और खतरनाक वेरियंट XBB1.16 ने बिहार में अपनी उपस्थिति दर्ज करा ही दी है। वहीं कोरोना से संक्रमित एक मरीज की मौत के बाद बिहार में परेशानी बढ़ गई है। मृतक संक्रमित गया जिले की रहनेवाली बताई जा रही है। वो 70 साल की एक महिला थी।

बताया जा रहा है कि महिला मखदुमपुर की रहने वाली थी। गया के सिविल सर्जन के मुताबिक मृतक महिला को दो दिन पहले सांस लेने में दिक्कत आई। उसे पहले से भी कुछ बीमारियां थीं। जब उसे अस्पताल लाया गया तो उसकी कोरोना जांच कराई गई। इसमें वो पॉजिटिव पाई गई। फिलहाल मृतक महिला से लिए गए सैम्पल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है।

गया जिले में कोरोना संक्रमित 70 वर्षीय महिला की मौत हो गई। इस साल बिहार में कोरोना से होने वाली यह पहली मौत है। यह महिला गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में भर्ती थी। शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। वह जिले के मखदुमपुर की रहने वाली बताई गई है।

गया के सिविल सर्जन ने बताया कि महिला को दो दिन पहले ही सांस लेने में दिक्कत हुई थी। अस्पताल लाने पर जांच कराने पर कोरोना संक्रमित मिली। जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजा गया है। गया जिले में चार और कोरोना संक्रमित मिले हैं।

बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें पटना जिले के नौ, गया जिले के चार, रोहतास के दो, बेगूसराय, औरंगाबाद, पूर्वी चंपारण, सहरसा और सीवान जिले के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। अब तक 50466 सैंपल की जांच की गई है।

जरूर पढ़ें

“जतिन को न्याय दो” – Darbhanga के केवटी में गूंजा कैंडल मार्च, ग्रामीणों ने उठाई CBI जांच की मांग

केवटी, दरभंगा। नवोदय विद्यालय के आठवीं कक्षा के छात्र जतिन गौतम की संदिग्ध मौत...

Darbhanga से बड़ी ख़बर… स्कार्पियो से उठा ले गए, खेल भवन में कैद कर डंडों से पीटा, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

आंचल कुमारी, कमतौल, दरभंगा। जिले में एक बार फिर अपराधियों के हौसले बुलंद दिखे...

Darbhanga में तेजे और शिवम ठाकुर पहुंचे सलाखों के पीछे, SC/ST एक्ट में बड़ी कार्रवाई, जानिए

आंचल कुमारी, कमतौल (दरभंगा)। पुलिस ने मारपीट कर जख्मी करने और हरिजन उत्पीड़न (SC/ST...

मन क्यों बहका रे बहका… अंगूरी का क्रेज, महाराष्ट्र की SUV, और बगीचे में…जानिए

आंचल कुमारी, कमतौल, दरभंगा। बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद तस्कर लगातार...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें