दियारा क्षेत्र में हथियार के बल पर फसल की कटाई करवाना, मुंगेर से हथियार लाकर अपराधियों के बीच बेचने वाला साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर चमन टोल में कुख्यात अपराधी वाना यादव उर्फ बंटी यादव (Notorious criminal Vana Yadav arrested in Diyara) दियारा क्षेत्र में आखिरकार पुलिस के गिरफ्त में आ ही गया।
बिहार एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक देशी पिस्तौल एवं 46 गोली के साथ कुख्यात अपराधी और भूमि माफिया को गिरफ्तार किया गया है।
कुख्यात अपराधी वाना यादव उर्फ बन्टी यादव दियारा क्षेत्र में हथियार के बल पर भूमि कब्जा कर अपना बर्चस्व स्थापित कर दूसरे के फसल की कटनी कर लेता था। इसके खिलाफ मिले इनपुट के आधार पर पुलिस की टीम काम कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिलते ही एसटीएफ एवं बलिया डीएसपी कुमार वीर धीरेन्द्र के नेतृत्व में पुलिस ने इसे चमन टोल गांव के किनारे बहियार से गिरफ्तार कर लिया।
वाना यादव उर्फ बन्टी यादव के पास से एक देशी पिस्तौल, 46 जिन्दा गोली, एक गोली का खोखा, एक गोली का बिन्डोलिया एवं एक मोबाइल बरामद किया गया है। मोबाइल की छानबीन में महत्वपूर्ण जानकारी और इसके गैंग के संबंध में इनपुट मिला है, जिस पर काम चल रहा है।
उक्त अपराधी के खिलाफ बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना एवं खगड़िया जिला के मुफस्सिल थाना एवं मानसी थाना में हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट के पांच मामले दर्ज हैं तथा पूर्व में जेल भी जा चुका है।