
बिहार में साइबर क्राइम से जुड़ी शिकायतों को दर्ज करने और इनका निपटारा करने के लिए 24 घंटे काम करने वाली हेल्पलाइन सेवा डायल-112 की तर्ज पर काम करने वाले हेल्पलाइन सेवा नंबर 1930 शुरू हो गया है। बिहार पुलिस में एक हेल्पलाइन जारी की है। इस नंबर पर प्रतिदिन 800 से अधिक कॉल आ रहे है।
इस हेल्पलाइन नंबर के जरिए दो तरह की शिकायतें दर्ज की जा रही है। अब तक इस मामले में कार्रवाई कर 176 एफआईआर दर्ज किया जा चुका है। इस बात की जानकारी बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जे एस गंगवार ने दी है।
बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया की यदि किसी के साथ साइबर ठगी की घटना होती है तो उन्हें चितिंत होने की जरुरत नहीं है, उन्हें तुरंत इसकी शिकायत डायल 1930 पर करनी है। उन्होंने बताया कि वो जितनी जल्दी शिकायत करेंगे। उतनी जल्दी कार्रवाई की जाएगी।
साइबर क्राइम से संबंधित हेल्पलाइन नंबर 1930 जारी किया गया है। जिसमें प्रत्येक दिन 800 से ज्यादा काल आ रहे हैं। साइबर ठगी मामले में अब तक 176 एफआईआर दर्ज किया गया है। साथ ही कार्रवाई कर 2 करोड़ की राशि भी फ्रीज कर दी गई है।
हेल्पलाइन नंबर पर राज्यभर से साइबर अपराध से जुड़े मामलों की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। किसी तरह के साइबर अपराध होने के दो से तीन घंटे के अंदर शिकायत करने पर मामले के जल्द निपटारे में बेहद मदद मिलेगी।
एडीजी ने गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी देते हुए कहा कि, पुलिस ने इन मामलों में कार्रवाई कर के कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गोपालगंज, पटना, समस्तीपुर और दानापुर में ठगी की जा चुकी है। ठगी में लगभग 15 लाख से ज्यादा राशि निकाल ली गयी। जिसमें प्रशासन को सूचना मिलने पर उसके खाते को फ्रीज कर दिया गया।
साइबर ठगी के मामलों में वृद्धि के बाद पुलिस मुख्यालय हरकत में आई है। और, कॉल सेंटर बनाया गया है। कॉल सेंटर के जरिए ठगी के शिकार लोग अपनी शिकायत दर्ज करा कर समस्या का निदान करा सकते हैं। पुलिस मुख्यालय ने बाकायदा कॉल सेंटर नंबर भी जारी कर दिया है। अगर आप ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए हैं और ऑनलाइन आपके अकाउंट से पैसा निकाल लिया गया है, तो आपको चिंतित होने के बजाय हरकत में आने की जरूरत है।