back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

समस्तीपुर में दो भाइयों के फसाद में बीच-बचाव पड़ा महंगा…गई तीसरे की जान, मचा कोहराम…शव के साथ सड़क जाम

spot_img
spot_img
spot_img

समस्तीपुर से बड़ी खबर है जहां दो भाइयों के बीच हुई जमीन विवाद में बीच बचाव करने गए किराना व्यवसायी पूसा थाना क्षेत्र के मोरसंड वार्ड संख्या-13 निवासी भरत प्रसाद (Bharat Prasad) की मौत हो गई है। हार्ट अटैक से मौत की वजह बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, बताया सोमवार देर रात घरेलू विवाद को लेकर भाइयों के बीच विवाद हो रहा था। विवाद बढ़ ना जाए इसको लेकर किराना व्यवसायी भरत प्रसाद भाइयों को समझाने के लिए गए, लेकिन भाई आपस में उलझ रहे थे। भाइयों को समझाने के दौरान ही व्यवसायी भरत प्रसाद की तबीयत अचानक बिगड़ गई। वह बेचैनी महसूस करने लगे, जिसके बाद लोगों ने उन्हें आनन-फानन में समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

पुलिस दोनों भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों के आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर, गांव में शव आते ही परिजन आक्रोशित हो गए।

इसके बाद परिजन और ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह उचित मुआवजे और दोषी पर कार्रवाई की मांग को लेकर शव को सड़क पर रखकर पूसा-समस्तीपुर सड़क मार्ग को बांस-बल्ले से जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलने के बाद पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों को समझाया। हालांकि आक्रोशित लोग अपनी मांग पर अड़े रहे। बाद में पुलिस ने आश्वासन देकर सबको हटाया।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -