बड़ी खबर पटना एयरपोर्ट से सामने आ रही है, जहां बम रखे जाने की खबर से हड़कंप मच गया है। पटना हवाईअड्डे के निदेशक ने कहा, पटना हवाईअड्डे पर बम की धमकी का फोन आया था। राज्य की बीडीडीएस टीम ने जांच की जा रही है। इसके बाद से पूरे एयरपोर्ट को खाली करा दिया गया है। जांच पड़ताल शुरू हो गई है।
जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट निदेशक को फोन पर पटना एयरपोर्ट पर बम रखे जाने की जानकारी मिली। इसके बाद तत्काल पटना पुलिस को इसके बारे में सूचित किया गया। एसएसपी ने भी पटना एयरपोर्ट पर बम रखे जाने की सूचना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि फोन पर बम मिलने की सूचना के बाद यात्रियों के सामानों सहित चप्पे-चप्पे पर बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीम जांच कर रही है।
इस घटना को लेकर पटना एसएसपी ने पुष्टि की है कि समस्तीपुर से एक नशेड़ी ने कॉल किया था। उस कॉल की जांच के बाद पुलिस ने अफवाह फैलाने वाले को समस्तीपुर से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से वह मोबाइल भी मिल गया है, जिससे धमकी का काल किया गया था। पकड़े गए आरोपित नगर थाना क्षेत्र के मुकुंद उर्फ सुधांशु है। जो मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है।
वहीं पटना एयरपोर्ट पर बम की अफवाह पर अफरातफरी रोकने के लिए सुरक्षा कर्मचारी मॉक ड्रिल और सामान्य जांच की बात कह रहे थे। सभी फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय से आवागमन कर रही हैं।
इधर, पटना के एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस धमकी से एयरपोर्ट अथारिटी में हड़कंप मच गया। एसएसपी राजीव मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है।
एयरपोर्ट डायरेक्टर अंचल प्रकाश ने कहा है कि बुधवार सुबह लगभग 11 बजे उनके मोबाइल फोन पर अंजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी। कुछ सेकंड बाद कॉल कट गई। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा दल-बल के साथ एयरपोर्ट पहुंचे। फौरन बम स्क्वॉड टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया। इसके बाद चप्पा-चप्पा खंगाला जा रहा है।
मिश्रा ने बताया कि इसके बाद पूरे एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यात्रियों के सामान को भी चेक किया जा रहा है। सीआईएसएफ भी जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों की मानें तो पटना एयरपोर्ट के साथ दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) पर भी विमान में बम होने की सूचना दी गई थी। विमानों में बम की सूचना लगभग 10:30 बजे फोन पर दी गई थी। पुलिस फोन कॉल करने वाले की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि साजिशकर्ताओं के निशाने पर पटना के साथ दरभंगा एयरपोर्ट भी था।
इससे पहले भी मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर गुवाहाटी की फ्लाइट से सफर करने जा रहे यात्री रवि कुमार के बैग में 0.32 बोर का कारतूस मिला था, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर हवाईअड्डा थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया। रवि वैशाली जिले के गरौल थानांतर्गत बखरी सुल्तान गांव के निवासी हैं।
थानाध्यक्ष विनोद पीटर ने बताया कि उनके पास से लाइसेंस बरामद नहीं हुआ। हालांकि, रवि ने आर्म्स लाइसेंस होने की बात कही है। कागजात प्रस्तुत करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि रवि शाम की फ्लाइट से जाने वाले थे।