back to top
4 जुलाई, 2024
spot_img

दरभंगा के DM Rajeev Roshan जब पहुंचे किरतपुर…सिस्टम में सब कुछ मिला बीमार…लाचार…न डॉक्टर ना जलापूर्ति, एक्स-रे भी ठप, भुगतान भी बंद

spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा, देशज टाइम्स। जिलाधिकारी राजीव रौशन (DM Rajeev Roshan inspected Kiratpur block) ने आज किरतपुर प्रखंड के किरतपुर पंचायत का भ्रमण कर वहां संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, किरतपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान पाया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, किरतपुर में 04 चिकित्सक पदस्थापित हैं, जिनमें से डॉ. प्रवीण कुमार विगत 01 साल से अधिक समय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं।

एक दंत चिकित्सक डॉ.अलका रानी मातृत्व अवकाश में हैं, निलेश रंजन, काउंसलर फरवरी से व शशि रंजन जनवरी से ही अनुपस्थित पाए गए। आशा का 90 पद स्वीकृत है, जिनमें 86 पदस्थापित हैं शेष 04 पद को जल्द से जल्द भरने का निर्देश दिया गया।

निरीक्षण में पाया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक्स-रे विगत 01 साल से बंद है। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना एवं जननी बाल सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का भुगतान लंबित पाया गया। 15 दिनों के अंदर भुगतान करने का निर्देश दिया गया।

निरीक्षण में पाया गया कि वहां एक ही एमबीबीएस डॉक्टर हैं, शेष आयुष चिकित्सक हैं। निरीक्षण के समय तक आउटडोर में 127 मरीजों को देखा जा चुका था, अस्पताल में मरीजों की भीड़ थी, इसके लिए चिकित्सकों की मांग करने के निर्देश दिए गए। अस्पताल में एक ओर का बाउंड्री नहीं कराया गया है, जिसे करवाने का निर्देश दिया गया।

सिविल सर्जन और डीपीएम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, किरतपुर की जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Traffic DSP Rahul Kumar उतरे सड़क पर, लोहिया चौक पर बांटे हेल्मेट, कहा-पहना करो

राजकीय मध्य विद्यालय, किरतपुर के निरीक्षण में पाया गया कि समीप में ही प्लस टू उच्च विद्यालय का भवन बन गया है, भवन को देखने से ऐसा प्रतीत हुआ कि विद्यालय नियमित रूप से संचालित नहीं किया जा रहा है।

नए निर्मित भवन में जाने के लिए रास्ता भी नहीं है, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी किरतपुर को विद्यालय के लिए रास्ता की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Traffic DSP Rahul Kumar उतरे सड़क पर, लोहिया चौक पर बांटे हेल्मेट, कहा-पहना करो

जन वितरण प्रणाली के विक्रेता महेंद्र नारायण यादव की दुकान के निरीक्षण में सूचना पट प्रदर्शित पाया गया। साथ ही भंडार पंजी का निरीक्षण किया गया।

मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों से खाद्यान्न वितरण का फीडबैक लिया गया। जन वितरण प्रणाली विक्रेता की स्थिति संतोषजनक पाई गई।

इसके बाद जिलाधिकारी ने वार्ड नंबर-02 व 04 में संचालित नल-जल योजना का निरीक्षण किया। वार्ड नंबर-04 में निरीक्षण के दौरान जलापूर्ति बंद पाई गई। वार्ड नंबर 2 में अनियमित जलापूर्ति पाई गयी। इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, किरतपुर को इसका अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Traffic DSP Rahul Kumar उतरे सड़क पर, लोहिया चौक पर बांटे हेल्मेट, कहा-पहना करो

किरतपुर प्रखंड के लिए प्रखंड कार्यालय एवं आवासीय भवन निर्माण के लिए झगरुआ पंचायत में चिन्हित जमीन का जिलाधिकारी की ओर से मुआयना किया गया।

झगरुआ पंचायत में उपलब्ध एक सौ एकड़ सरकारी जमीन प्रखंड के मध्य में पाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह जमीन प्रखंड कार्यालय के लिए सर्वोत्तम रहेगा। जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को पुनः प्रखंड कार्यालय भवन एवं आवासीय भवन के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी किरतपुर सहित सभी पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

जरूर पढ़ें

Darbhanga Traffic DSP Rahul Kumar उतरे सड़क पर, लोहिया चौक पर बांटे हेल्मेट, कहा-पहना करो

प्रभास रंजन, दरभंगा ट्रैफिक थाना की ओर से बृहस्पतिवार को साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी...

कुशेश्वरस्थान में हर घर होगा फॉर्म संग्रह, सेविका-सहायिका को मिला टास्क

कुशेश्वरस्थान पूर्वी (दरभंगा), देशज टाइम्स। आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए विशेष गहन...

Higher Education Reform| राज्यपाल और सीएम नीतीश की राजभवन में मुलाकात, रिजल्ट भी तत्काल, बदले गए इस विश्वविद्यालय के कुलपति, बाकी की बारी जल्द!

CM नीतीश और राज्यपाल की अहम मुलाकात: कुलपति की नियुक्ति पर सीएम-राज्यपाल आमने-सामने? जानिए...

Online Fraud में उड़ गए थे ₹72,000 – Darbhanga Cyber Police Team ने वापस दिलवाया – पढ़िए कैसे हुआ चमत्कार

साइबर ठगी के बाद भी मिला पैसा वापस! दरभंगा पुलिस ने दिलाई 72 हजार...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें