back to top
12 अगस्त, 2024
spot_img

Bihar में CoronaVirus की खबर डराती है…Patna बना ‘Hot-Spot’, पूरे बिहार में विस्फोट

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement
बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार डरा रहा है। फिलहाल यह पहुंच चुका है 236 के पार। इसमें अकेले पटना में आंकड़ा 100 के पार है। तय है, बिहार में कोरोना की रफ्तार उफान पर है। नित्य नए मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, नए मरीजों की संख्या में वृद्धि के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है। राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 236 तक पहुंच गई है। जिन जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या अधिक है, उसमें पटना जिले में 128, भागलपुर जिले में 21, गया जिले में 16, मुंगेर जिले में 14 और खगड़िया जिले में 13 शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:  'SIR' में 65 लाख वोटर बाहर, अब Bihar के 34 दलों की मान्यता होंगे रद, कुर्सी खतरे में!@Bihar Elections में DelistingTwist

इधर, पटना में सबसे अधिक मरीज मिल रहे हैं। पटना में बुधवार को भी 30 से ज्यादा नए मामले सामने आए। पटना में सक्रिय मरीजों की संख्या 111 तक पहुंच गई है।

जांच के दौरान मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। 6 अप्रैल को राज्य में 17 लोगो के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी तो 8 अप्रैल को 46 नए मरीज सामने आए थे।

वहीं, दस अप्रैल को राज्यभर में कोरोना के 38 मामले सामने आए थे। बारह अप्रैल को 57 नए मामले सामने आए। नए मरीजों की संख्या में वृद्धि के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है। राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 236 तक पहुंच गई है।

पटना में सबसे अधिक मरीज मिल रहे हैं। पटना में बुधवार को भी 30 से ज्यादा नए मामले सामने आए। पटना में सक्रिय मरीजों की संख्या 111 तक पहुंच गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 57 नए मामलों में, 34 मामले अकेले पटना जिले से थे। इसके बाद भागलपुर (9), खगड़िया (5), मुंगेर (4), दरभंगा (2), पूर्वी चंपारण (1), नालंदा (1) और पूर्णिया (1) मामले दर्ज किए गए। पिछले सप्ताह के आंकड़ों की तुलना में काफी वृद्धि हुई है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga, Madhubani, Samastipur नगर निगम में होगा अंचल गठन, पटना की तर्ज पर 18 जिले बनेंगे मॉडल

राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से कोरोना मरीजों के जांच, इलाज के लिए सभी जिलों का टोल फ्री मेडिकल हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।

इस हेल्पलाइन पर मरीज 24 घंटे अपने नजदीक के अस्पताल की जानकारी, चिकित्सीय परामर्श, इलाज के लिए सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की जानकारी, उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों जिसमें गर्भवती महिलाओं व गंभीर रोग से ग्रसित मरीजों को जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से परामर्श ले सकते हैं।

जरूर पढ़ें

Bihar में फास्ट ट्रैक जस्टिस: –पढ़िए Bihar Police की जीत का राज@विनय और दराद

सिर्फ 6 महीने में बिहार पुलिस ने दिलवाई 64 हज़ार सजाएं – 3 को...

मॉनसून की द्रोणिका DARBHANGA के आसमान पर, BIHAR में बाढ़ का उफ और बहती जिंदगी…पढ़िए 15 करोड़ का रिंग बांध बहा, 7 जिले टापू...

खतरे में लाखों की जिंदगी, मौत, तबाही। टापू में तब्दील, उफान पर नदियां, घरों...

Darbhanga, Madhubani, Samastipur नगर निगम में होगा अंचल गठन, पटना की तर्ज पर 18 जिले बनेंगे मॉडल

Darbhanga, Madhubani, Samastipur नगर निगम में होगा अंचल गठन, पटना की तर्ज पर 18...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें