बिहार में अपराध की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एसटीएफ लगातार कार्रवाई कर रही है। बिहार एसटीएफ की टीम ने अगल अलग जिलों में छापेमारी कर विभिन्न मामलों में फरार चल रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के हत्थे चढ़े मुखिया जी, भाई और हथियार सहित गिरफ्तार मोस्ट वांटेड अपराधी का कई जिलों में नेटवर्क फैला था। समस्तीपुर में जो कार्रवाई हुई है उसका कनेक्शन सीधे बेगूसराय और दरभंगा से है। पढ़िए पूरी खबर
बिहार पुलिस को इससे भी बड़ी सफलता तब मिली है जब गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के ठेकही गांव से पुलिस ने पूर्व मुखिया उमेश यादव को गिरफ्तार के साथ समस्तीपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बेगूसराय के कुख्यात अपराधी रौशन को गिरफ्तार किया है। उसका कनेक्शन समस्तीपुर के साथ दरभंगा से भी रहा है। पढ़िए पूरी खबर
इधर, जानकारी के अनुसार,एसटीएफ की टीम ने अगल अलग जिलों में छापेमारी कर विभिन्न मामलों में फरार चल रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों ने विभिन्न जिलों में पुलिस की नाक में दम कर रखा था। गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने गया, सीवान और समस्तीपुर में यह कार्रवाई की है।
बिहार एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गया के कुख्यात और फरार अपराधी उमेश पहलवान उर्फ मुखिया और उसके भाई ब्रह्मदेव कुमार को गिरफ्तार किया है। वहीं, एसटीएफ ने दूसरी कार्रवाई सीवान के महाराजगंज में की है, जहां से STF की टीम ने वांटेड अपराधी बाघा नट उर्फ आजाद नट को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
इसके साथ ही समस्तीपुर में कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की टीम ने कुख्यात अपराधी रौशन को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी मूल रूप से बेगूसराय के खुदावनपुर का रहने वाला है लेकिन दरभंगा में रहकर यह वारदातों को अंजाम दे रहा था। गिरफ्तार अपराधियों की विभिन्न मामलो में पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। फिलहाल गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस और एसटीएफ की टीम पूछताछ कर रही है।