मई,9,2024
spot_img

Bihar में Coronavirus हुआ बेकाबू, पटना बना डेंजर जोन, पूरे Bihar में Corona Cases का विस्फोट

spot_img
spot_img
spot_img

बिहार में एक बार फिर से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। कोरोना का विस्फोट शुरू हो चुका है। राज्य में गुरुवार को एक दिन में कोरोना के 61 नए संक्रमितों का पता चला।

पटना में गुरुवार को 1913 आरटी-पीसीआर और 2533 रैपिड एंटीजन जांच की गई। इनमें 31 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिविल सर्जन डॉ. श्रवण कुमार ने बताया कि लोग लापरवाही बरत रहे हैं। अस्पताल आने वाले मरीज मास्क नहीं पहन रहे हैं।

पटना के 31 नए पॉजिटिव के अलावा भागलपुर में चार नए संक्रमित मिले। इसके बाद दरभंगा (4), सहरसा (4), खगड़िया (4),बांका (3), गया (2), गोपालगंज (2), जमुई (2), पूर्वी चंपारण (1), पूर्णिया (1), शिवहर (1), मधेपुरा (1) और मधुबनी (1) नए मामले मिले।

वहीं नए मामलों के साथ, राज्य में अब कोरोना वायरस की पॉजिटिविटी रेट बढ़ गई है।गुरुवार को यह 0.107% थी। एक हफ्ते पहले 6 अप्रैल को पॉजिटिविटी रेट सिर्फ 0.040% था। जिलेवार ब्रेक-अप से पता चलता है कि पटना में सबसे अधिक सकारात्मकता दर 0.61% थी, इसके बाद दरभंगा (0.29%), सहरसा (0.24%), गोपालगंज (0.20%) और भागलपुर (0.19%) का स्थान था। पढ़िए पूरी खबर

पटना जिले से अधिकतम 31 नए पॉजिटिव केस सामने आए, जो पिछले 24 घंटों में दर्ज किए गए नए मामलों में से लगभग आधे हैं। यहां तक कि वायरस, जो पहले पांच से कम जिलों तक ही सीमित था, अब राज्य के एक तिहाई से अधिक जिलों में फैल गया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News|Benipur News| डखराम, पौड़ी, बसुहाम, आशापुर, नंदापट्टी, हरिपुर, हावीभौआर, सज्जनपुरा, पोहद्दी...जहां जाइएगा घुटने भर पानी पाइएगा

पिछले चौबीस घंटे में पूरे प्रदेश में 61 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 254 हो गई है। अकेले पटना में गुरुवार को 31 नए कोरोना केस दर्ज किए गए। इनमें से 26 पटना और पांच अन्य जिलों के निवासी हैं।

इससे दो दिनों पहले प्रदेश में संक्रमण के 57 नए मामले सामने आए थे, जिसमें पटना के 32 मामले थे, मंगलवार को पूरे प्रदेश में संक्रमण के 52 नए मामले मिले हैं। इसमें सर्वाधिक पटना के 29 मामले मिले हैं। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 254 हो गई है। उधर स्वाइन फ्लू के मामले भी बढ़ने लगे हैं। पटना में स्वाइन फ्लू के तीन मरीज मिले हैं।

संक्रमण के मामले किस प्रकार बढ़ रहे हैं, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि बीते 5 अप्रैल से 13 अप्रैल के दौरान पूरे प्रदेश में संक्रमण के 354 नए मामले मिले हैं।

यह भी पढ़ें:  Bihar Politics| Controversy | अब Lalan Singh लपेटे में, JDU MLA Gopal Mandal ने कहा, अनंत सिंह अलबल बकता है, कोई बर्दाश्त करेगा

इसमें पटना के 199 मामले हैं. आकड़ों के मुताबिक बिहार में 5 अप्रैल को 21 संक्रमित मिले जिसमें पटना में-18 थे, 6 अप्रैल को17 संक्रमित मिले जिसमें में से पटना में- 12, 7 अप्रैल को 20 मरीज थे जिसमें से पटना में 11, 8 अप्रैल को 46 मरीज थे।

इसमें से 28 मरीज पटना के थे, 9 अप्रैल को 42 नए मरीज जिसमें 14 पटना के, 10 अप्रैल को 38 नए मरीज जिसमें से पटना में 12, 11 अप्रैल 52 नए मरीज जिसमें 29 पटना के मरीज, 12 अप्रैल को 57 नए मरीज, जिसमें से 32 पटना के, 13 अप्रैल को 61 नए मरीज मिले, जिसमें 33 पटना के मरीज शामिल थे। इधर, पटना डेंजर जोन बन चुका है जहां संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Jaley News | सड़कों पर नाले का काला पानी, मुख्य पथ जलजमाव से युक्त...आफत है, मानसून तो अभी बाकी है...

स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह की ओर से दिए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 57,000 से अधिक सैम्पल की जांच की गई। जिसके बाद 61 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव मिले।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें