मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षकों को आज बड़ी खुशखबरी दी। दरअसल, जेडीयू ऑफिस में भीमराव अंबडेकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने दो टूक कह दिया कि प्रदेश में जो भी नियोजित टीचर अभी अपनी सेवा दे रहे हैं यह सरकार उनकी भी चिंता करती है। अब राज्य में पहले से पढ़ा रहे टीचरों की आमदनी बढ़ाई जाएगी। उन्हें पहले से अधिक वेतन दिया जाएगा।
अब वो लोग बस मन लगाकर बच्चों को पढ़ाते रहें। लेकिन, एक बार फिर से यह साफ़ कर दिया है कि, अब राज्य में सिर्फ और सिर्फ सरकारी टीचरों को बहाली होगी कोई भी नियोजित टीचर नहीं होंगे। उन्होंने कहा है कि, इसी साल दो लाख से अधिक पदों पर बहाली होगी।
डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर सीएम नीतीश का पटना जेडीयू कार्यालय पर भव्य स्वागत, सीएम के काफिले पर फूलों की बारिश, लगे देश का पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो के नारे भी
सीएम ने कहा कि, जितना काम बिहार के विकास के लिए आगे बढ़ाने के लिए हमने किया जिस तरह से काम किया यह तो आपलोग जानबे न करते हैं।
हमने जीविका दीदी का नामकरण किया तो उस समय जो केंद्र की सरकार थी वो आ गई यहां और कहा ये बड़ा अच्छा काम किए भाई, तो आपलोग जानते ही हैं कि हम हमेशा से सबका ध्यान रखते हैं।
वहीं, उन्होंने राज्य सरकार में कार्यरत विकास मित्रों को लेकर भी अपनी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि, हम तो सबके बारे में सोचते हैं। आपलोग तो जानबे करते हैं।
अब हम विकास मित्र का भी आमदनी बढ़ाने जा रहे हैं। जल्द ही उनको इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इतना ही नहीं तालमी मरकज का भी वेतन बढ़ाया जाएगा। टोला सेवक की भी आमदानी भी बढ़ेगी।
इससे पहले नीतीश कैबिनेट से पिछले दिनों नयी शिक्षा नियुक्ति को मंजूरी प्रदान की गई। इसके साथ ही यह एलान किया गया कि अब टीचर भी राज्यकर्मी होंगे और उसी तरह की सुविधा दी जाएगी।
इसके बाद अब यह सवाल उठा रहा था कि ऐसे में जो पहले से बहाल नियोजित टीचर है उनको कुछ फायदा मिलेगा या नहीं। इसके बाद अब सीएम ने इनको लेकर बड़ा एलान किया है।