back to top
19 अगस्त, 2024
spot_img

Madhubani पुलिस खंगालेगी ब्राउन सुगर का पश्चिम बंगाल कनेक्शन, उमर शेख के गुर्गे खोलेंगे राज

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

अंतरराष्ट्रीय स्तर के तस्करों ने भारत नेपाल सीमा को अपना अड्डा बना लिया है। अर्राहा बॉर्डर पहले था ही इनका ठिकाना, अब दूसरे प्रदेशों के तस्करों ने मधुबनी और इसके आसपास के बोर्डर को अपना अड्‌डा बना लिया है।

इस बीच पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के रहने वाले  मो. नईम और मो. हुमायूं कबीर की गिरफ्तारी और उनके पास से करीब 65 लाख के ब्राउन शुगर की बरामदगी के बाद मधुबनी पुलिस अब पूरी तरह हरकत में आ गई है।

पुलिस ने उन इलाकों में दबिश तेज कर दी है जो इंडो-नेपाल बॉर्डर का मधुबनी (Madhubani) बोर्डर से जुड़ा है जहां से ऐसे कुख्यात तस्कर जिले के विभिन्न इलाकों में अपना अडडा जमाए मादक पदार्थों की तस्करी (Drugs Trafficking) में जुटे हैं।

मधुबनी पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आखिर पश्चिम बंगाल के तस्कर नशीला पदार्थ लेकर जयनगर आए कैसे। ऐसे में पुलिस को इस गिरोह के मुख्य सरगना उमर शेख की तलाश है जिसके लिए पंडौल थाने से रिमांड लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके साथ ही सभी गिरफ्तार तस्करों का आपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है।

 

यह भी पढ़ें:  मधुबनीवासियों के लिए खुशखबरी– मतदान से पहले मिलेगा EVM चलाने का मौका

इससे पहले पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल के तस्कर नशीला पदार्थ लेकर जयनगर आए हुए हैं. जयनगर थानाध्यक्ष की ओर से इसकी सूचना देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर से दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त करने के लिए अनुरोध किया गया।

 

इसके बाद थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम जब रेलवे ओवरब्रिज के नीचे पहुंची तो दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों व्यक्ति मो. नईम और मो. हुमायूं कबीर पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के रहने वाले हैं।

आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 100-100 ग्राम ब्राउन शुगर, एक-एक लाख रुपये, मोबाइल आदि बरामद हुए। दोनों आरोपी की निशानदेही पर जयनगर बस स्टैंड के सामने रेलवे पानी टंकी के पास पहुंच कर पंप हाउस की चहारदीवारी की घेराबंदी कर पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के और पांच लोगों को पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें:  मधुबनीवासियों के लिए खुशखबरी– मतदान से पहले मिलेगा EVM चलाने का मौका

 

इनमें मो. सरयुल शेख, बाबर अली, मो. जसीम, इस्माइल हक, नशीब शेख शामिल हैं। इनके अलावा नेपाल के सिरहा जिले के दो व्यक्ति सुमन कुमार यादव और मनोज कुमार भी पकड़े गए हैं। इनकी तलाशी लेने पर 450 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। बाजार में कीमत भारतीय रुपये में 58,050 बताई जा रही है।

 

आरोपियों के पकड़ने के बाद जब तलाशी ली गई तो उनके पास से 12700 नेपाली रुपये, वजन करने वाली मशीन, ब्राउन शुगर का उपयोग करने वाला सिल्वर कोटेड पेपर रोल, मोबाइल, मोटरसाइकिल, आधार, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, बैग आदि बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि ये ब्राउन सुगर पश्चिम बंगाल के उमर शेख का है। इन लोगों ने बताया कि वे सभी उसी के लिए काम करते हैं।

यह भी पढ़ें:  मधुबनीवासियों के लिए खुशखबरी– मतदान से पहले मिलेगा EVM चलाने का मौका

इस संबंध में जयनगर थाना में धारा-8/21/22 के तहत उमर शेख सहित दस तस्करों के विरुद्ध मामला दर्ज कर सभी नौ तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, मुख्य आरोपी और मास्टमाइंड उमर शेख को पंडौल थाने से रिमांड लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

 

वैसे, मधुबनी पुलिस ने एक महीने में करीब दो से ढाई करोड़ रुपए के मादक पदार्थों के साथ कई तस्करों को पकड़ा है। शनिवार को फिर नौ तस्करों की गिरफ्तारी के बाद रविवार को  प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मधुबनी के एसपी सुशील कुमार ने कई खुलासे और अपनी मंशा जाहिर कर दी है।

जरूर पढ़ें

DARBHANGA में बड़ी वारदात — रात के सन्नाटे में पांच बदमाशों ने चलाई गोलियां, लोगों ने कहा, असुरक्षित महसूस करते हैं, क्या है मामले...

दरभंगा | जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक बड़ी वारदात...

Darbhanga में दो कमरे, पांच क्लास… बच्चों के भविष्य से ‘ खिलवाड़ ‘, जानिए

दरभंगा | जिले के जाले नगर परिषद क्षेत्र के अधिकांश प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति...

मां बनने वाली थी रूपा, Darbhanga में दरिंदगी की हद, दहेज़ नहीं मिलने पर बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला, मां ने कहा — मेरी...

क्यों रे! दहेज के बिना बेटी की ज़िंदगी इतनी सस्ती हो गई? कानून है,...

‘इतनी बड़ी चोरी पहले कभी नहीं देखी’, 16 लाख की चोरी से कांपा Darbhanga, लोगों में दहशत, सहमा पूरा इलाका

दरभंगा, कुशेश्वरस्थान। थाना क्षेत्र के गोठानी पंचायत अन्तर्गत बसौल (गीदड़ गंज) गांव में बीती...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें