अंतरराष्ट्रीय स्तर के तस्करों ने भारत नेपाल सीमा को अपना अड्डा बना लिया है। अर्राहा बॉर्डर पहले था ही इनका ठिकाना, अब दूसरे प्रदेशों के तस्करों ने मधुबनी और इसके आसपास के बोर्डर को अपना अड्डा बना लिया है।
इस बीच पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के रहने वाले मो. नईम और मो. हुमायूं कबीर की गिरफ्तारी और उनके पास से करीब 65 लाख के ब्राउन शुगर की बरामदगी के बाद मधुबनी पुलिस अब पूरी तरह हरकत में आ गई है।
पुलिस ने उन इलाकों में दबिश तेज कर दी है जो इंडो-नेपाल बॉर्डर का मधुबनी (Madhubani) बोर्डर से जुड़ा है जहां से ऐसे कुख्यात तस्कर जिले के विभिन्न इलाकों में अपना अडडा जमाए मादक पदार्थों की तस्करी (Drugs Trafficking) में जुटे हैं।
मधुबनी पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आखिर पश्चिम बंगाल के तस्कर नशीला पदार्थ लेकर जयनगर आए कैसे। ऐसे में पुलिस को इस गिरोह के मुख्य सरगना उमर शेख की तलाश है जिसके लिए पंडौल थाने से रिमांड लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके साथ ही सभी गिरफ्तार तस्करों का आपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है।
इससे पहले पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल के तस्कर नशीला पदार्थ लेकर जयनगर आए हुए हैं. जयनगर थानाध्यक्ष की ओर से इसकी सूचना देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर से दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त करने के लिए अनुरोध किया गया।
इसके बाद थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम जब रेलवे ओवरब्रिज के नीचे पहुंची तो दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों व्यक्ति मो. नईम और मो. हुमायूं कबीर पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के रहने वाले हैं।
आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 100-100 ग्राम ब्राउन शुगर, एक-एक लाख रुपये, मोबाइल आदि बरामद हुए। दोनों आरोपी की निशानदेही पर जयनगर बस स्टैंड के सामने रेलवे पानी टंकी के पास पहुंच कर पंप हाउस की चहारदीवारी की घेराबंदी कर पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के और पांच लोगों को पकड़ा गया।
इनमें मो. सरयुल शेख, बाबर अली, मो. जसीम, इस्माइल हक, नशीब शेख शामिल हैं। इनके अलावा नेपाल के सिरहा जिले के दो व्यक्ति सुमन कुमार यादव और मनोज कुमार भी पकड़े गए हैं। इनकी तलाशी लेने पर 450 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। बाजार में कीमत भारतीय रुपये में 58,050 बताई जा रही है।
आरोपियों के पकड़ने के बाद जब तलाशी ली गई तो उनके पास से 12700 नेपाली रुपये, वजन करने वाली मशीन, ब्राउन शुगर का उपयोग करने वाला सिल्वर कोटेड पेपर रोल, मोबाइल, मोटरसाइकिल, आधार, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, बैग आदि बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि ये ब्राउन सुगर पश्चिम बंगाल के उमर शेख का है। इन लोगों ने बताया कि वे सभी उसी के लिए काम करते हैं।
इस संबंध में जयनगर थाना में धारा-8/21/22 के तहत उमर शेख सहित दस तस्करों के विरुद्ध मामला दर्ज कर सभी नौ तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, मुख्य आरोपी और मास्टमाइंड उमर शेख को पंडौल थाने से रिमांड लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
वैसे, मधुबनी पुलिस ने एक महीने में करीब दो से ढाई करोड़ रुपए के मादक पदार्थों के साथ कई तस्करों को पकड़ा है। शनिवार को फिर नौ तस्करों की गिरफ्तारी के बाद रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मधुबनी के एसपी सुशील कुमार ने कई खुलासे और अपनी मंशा जाहिर कर दी है।