back to top
5 सितम्बर, 2024
spot_img

म्हारी छोरियां छोरो से कम है के…Gallantry Award पाने वाली IAF की पहली महिला अधिकारी बनीं Wing Commander दीपिका मिश्रा…तुझे सलाम

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

विंग कमांडर दीपिका मिश्रा (Wing Commander Deepika Mishra) ने इतिहास रच दिया है। दीपिका वीरता पुरस्कार पाने वाली वायुसेना (Indian Air Force) की पहली महिला अफसर बन गईं हैं।

विंग कमांडर दीपिका मिश्रा (Wing Commander Deepika Mishra) वीरता पुरस्कार पाने वाली भारतीय वायु सेना की पहली महिला अधिकारी बन गईं। यह जानकारी देते हुए वायुसेना के प्रवक्ता ने बताया है कि, राजस्थान निवासी दीपिका मिश्रा हेलीकॉप्टर पायलट हैं।

दिल्ली स्थित सुब्रतो पार्क में वायुसेना सभागार में आयोजित समारोह में वायुसेना के दो अधिकारियों को युद्ध सेवा पदक, 13 अधिकारियों को वायु सेना पदक और 30 को विशिष्ट सेवा पदक प्रदान किये गये। कुल 58 व्यक्तियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। इनमें से 57 वायुसेना से और एक सेना से है।

वैसे तो भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में पहले ही महिलाएं अपना शानदार योगदान दे रही हैं लेकिन शुक्रवार को विंग कमांडर दीपिका मिश्रा (Wing Commander Deepika Mishra) ने इतिहास रच दिया। दीपिका भारतीय वायु सेना में वीरता पुरस्कार पाने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं।

वैसे तो भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में पहले ही महिलाएं अपना शानदार योगदान दे रही हैं। लेकिन शुक्रवार को विंग कमांडर दीपिका मिश्रा (Wing Commander Deepika Mishra) ने इतिहास रच दिया।

दीपिका भारतीय वायु सेना में वीरता पुरस्कार पाने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं। ये पुरस्कार उन्होंने मध्य प्रदेश में बाढ़ राहत अभियान के दौरान अदम्य साहसिक कार्य (the ultimate adventure) के लिए सम्मानित किया गया। आठ दिनों तक चले इस बचाव अभियान में उन्होंने महिलाओं और बच्चों सहित 47 लोगों की जान बचाई थी।

उन्हें मध्य प्रदेश में बाढ़ राहत अभियान के दौरान ‘‘अदम्य साहसिक” कार्य के लिए ‘वायु सेना पदक’ (वीरता) से सम्मानित किया गया। हेलीकॉप्टर पायलट मिश्रा (Wing Commander Deepika Mishra) को मध्य प्रदेश में बाढ़ राहत अभियान के दौरान ‘अदम्य साहस’ का प्रदर्शन करने के लिए वायुसेना मेडल (गैलेंटरी) से अलंकृत किया गया है।

जानकारी के अनुसार, दीपिका मिश्रा ने अगस्त 2021 में उत्तरी मध्य प्रदेश में ‘‘मानवीय सहायता और अचानक आई बाढ़ के बाद आपदा राहत अभियान’ के दौरान अथक कार्य किया था।

बचाव अभियान आठ दिनों तक चला और उन्होंने महिलाओं और बच्चों सहित 47 लोगों की जान बचाई। अधिकारियों ने कहा कि उनके बहादुरीपूर्ण और साहसिक प्रयासों ने न केवल प्राकृतिक आपदा में कीमती जान बचाईं, बल्कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आम जनता के बीच सुरक्षा की भावना भी पैदा की।

प्रवक्ता ने कहा कि वायुसेना के दो अधिकारियों को युद्ध सेवा पदक, 13 अधिकारियों और वायु योद्धाओं को वायु सेना पदक (वीरता), 13 अधिकारियों को वायु सेना पदक और 30 को विशिष्ट सेवा पदक प्रदान किये गये।

उन्होंने कहा कि कुल 58 व्यक्तियों को पुरस्कार प्रदान किया गया जिनमें से 57 वायुसेना से और एक सेना से है। विंग कमांडर दीपिका मिश्रा के बारे में उन्होंने कहा कि वायुसेना के इतिहास में वीरता पुरस्कार पाने वाली वह वायुसेना की पहली महिला अधिकारी हैं।

उन्होंने कहा कि सेवा के प्रति समर्पण के लिए वायुसेना से महिलाओं को पहले भी पुरस्कार प्राप्त हुए हैं लेकिन यह पहली बार है जब वायुसेना की किसी महिला अधिकारी को वीरता पुरस्कार मिला है।

जरूर पढ़ें

-पति दिव्यांग, रिश्तेदार नहीं…हो सकती थी ‘अनहोनी’…मैं रिश्तेदार बनूंगी…और घर आई ‘लक्ष्मी’ पढ़िए DARBHANGA में करुणा की जमीनीं कहानी

दरभंगा में मानवता की मिसाल: दरभंगा में करुणा की कहानी: पुलिस और समाजसेवी ने...

केवटी में बिहार बंद: एनएच-527B-एसएच-75 मार्ग चार घंटे ठप, वाहनों की कतार

केवटी (दरभंगा)। प्रधानमंत्री की माता को लेकर अपशब्द कहे जाने के विरोध में गुरुवार...

बिहार बंद का दिखा कमतौल SH-75 पर असर, थाना के समीप सड़क जाम, यातायात ठप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने...

घनश्यामपुर में NDA का बिहार बंद सफल, सड़कें रहीं वीरान

घनश्यामपुर, देशज टाइम्स। एनडीए (NDA) द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का घनश्यामपुर में व्यापक...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें