समस्तीपुर में खाना बाने के दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा हो गया है। इस ब्लास्ट से पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया वहीं परिवार के छह लोग बुरी तरह झुलस गए हैं।
सभी जख्मियों को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि, ग्रामीण इस मामले में कुछ और बातें कर रहे हैं। लेकिन, उसकी गंभीरता से जांच जरूरी है।
जानकारी के अनुसार, हादसा उजियारपुर थाना क्षेत्र के रायपुर में प्रखंड मुख्यालय के समीप वार्ड 11 में हुआ है। जहां एक घर में खाना बनाने के दौरान अचानक गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया।
इसमें आधा दर्जन लोग झुलस गए। इन लोगों को तत्काल उजियारपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायलों में महेश्वर सहनी के पुत्र सात साल के सचिन कुमार (7), पचास साल के संजय सहनी, उनकी दस साल की बेटी नीतू कुमारी, पंद्रह साल के पुत्र विरेंद्र सहनी, चालीस साल की पत्नी संजू देवी और तीस वर्षीय सिकंदर कुमार हैं।
परिजनों ने बताया कि हादस उस वक्त हुआ जब संजू देवी घर में खाना बना रही थी। खाना बनाने के दौरान कुकिंग गैस से भड़की आग ने घर को अपने जद में ले लिया।
इसी दौरान गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट कर गया जिससे उक्त सभी लोग जख्मी हो गए हल्ला होने पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई लोगों ने सभी घायलों को तत्काल उजियारपुर पीएससी लाया जहां से सभी को सदर अस्पताल भेजा गया।
घायलों में दो की स्थिति नाजुक बताई गई है। इधर, ग्रामीणों का कहना है कि घर में गैस रिफिलिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान गैस सिलेंडर में आग लगी और वह ब्लास्ट कर गया।