back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

RJD नेता पूर्व मुखिया और लालू परिवार के करीबी नगीना यादव की मौत, सड़क किनारे पड़ी मिली लाश, परिजनों ने कहा-मामला संदिग्ध, हो जांच

spot_img
spot_img
spot_img
लालू परिवार के करीबी बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शाहपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 9, मस्ती फतेहपुर गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र 46 वर्षीय राजद नेता नगीना यादव की संदिग्ध मौत हो गई है। उनकी लाश सड़क किनारे पड़ी मिली है।

पुलिस ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। नगीना यादव लालू यादव (Lalu Yadav) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के साथ ही पूरे लालू परिवार के करीबी माने जाते थे। घटना डंडारी थाना क्षेत्र की है।

पूर्व मुखिया नगीना यादव की संदिग्ध हालत में मौत से हर कोई सन्न है। हालांकि, मौत के कारण को फिलहाल हादसे से जोड़कर देखा जा रहा है लेकिन बेगूसराय में इसको लेकर चर्चाओं का दौर तेज है।

जानकारी के अनुसार, बीती रात नगीना यादव अपनी बाइक से बखरी गांव में आयोजित एक इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए निकले थे। इसके बाद स्थानीय पुलिस को वह देर रात डंडारी थाना क्षेत्र के डंडारी ढाला के पास बेहोशी की हालत में मिले। आनन-फानन में पुलिसवालों ने उन्हें उठाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां, उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

सड़क हादसा में पूर्व मुखिया सह आरजेडी नेता की मौत हो गई। उनके मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना डंडारी थाना क्षेत्र की है। परिजनों का आरोप है कि नगीना यादव की संदिग्ध मौत है, प्रशासन इस मामले की जांच करें।

परिजनों का कहना है कि बखरी में आरजेडी सभापति प्राक्कलन अध्यक्ष भाई विरेंद्र यादव के कार्यक्रम में शामिल होकर बाइक से अपने घर मस्ती फतेहपुर गांव आ रहे थे।

परिजनों का कहना है कि दुर्घटना की सूचना पर जब उन्हें देखने के लिए घरवाले बलिया पहुंचे तो उन्हें बेहोशी की हालात में एंबुलेंस में पाया।

परिजनों ने बताया कि इलाज के लिए उसे शहर के निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने नगीना यादव की मौत को संदिग्ध मानते हुए प्रशासन से इस मामले की जांच की मांग की है। उनका कहना है कि यह मौत सड़क हादसा से नहीं हुआ है, प्रशासन इसकी सही से जांच करें। फिलहाल नगर थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुटी गई है। आरजेडी नेता की मौत की खबर से राजद पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -