back to top
18 अगस्त, 2024
spot_img

Darbhanga के रेलयात्रियों के लिए Big News…, मिली बोर्ड से मंजूरी…जल्द दौंड़ेंगी Farbisganj और Darbhanga के बीच 2 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें, मिलेंगी पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुज्जफरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी, झंझारपुर के यात्रियों को लाभ

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा के रेलयात्रियों के लिए बड़ी खबर है। अब फारबिसगंज-दरभंगा रेलखंड पर जल्द ही दो एक्सप्रेस जोड़ी ट्रेनें प्रतिदिन दौड़ेंगी (Big news for railway passengers of Darbhanga, trains will soon run between Farbisganj and Darbhanga)। इसके लिए मिली बोर्ड से मंजूरी मिल गई है।

हालांकि, देशज टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार, अभी तारीखों का ऐलान पत्र में नहीं किया गया है लेकिन बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद तय है कि पंद्रह सालों के इंतजार के बाद अब जल्द Farbisganj और Darbhanga के बीच दो जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें दौंड़ने लगेंगी। इन ट्रेनों के चलने से सीधा  पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुज्जफरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी, झंझारपुर के यात्रियों को लाभ मिलेगा। पढ़िए पूरी खबर

ऐसा,देशज टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों अररिया, सुपौल, सहरसा, दरभंगा समेत कई जिलों के लोगों के ट्वीटर पर अभियान चलाने के बाद हो रहा है। इस अभियान में इन जिलों के लोगों ने ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का आग्रह किया था।

यह भी पढ़ें:  Bihar IAS Transfer: 11 IAS अफसरों का तबादला, बड़ी पोस्टिंग, Paliganj, Muzaffarpur, Mohania समेत कई अनुमंडल में नए SDO नियुक्त

देशज टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार, इस ट्वीटर ट्रेंड में करीब बाइस हजार से अधिक लोगों ने ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत रेलमंत्री,रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और अन्य जनप्रतिनिधियों से इस रेलखंड पर ट्रेन परिचालन शुरू करने की गुहार लगाई थी।

देशज टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार, इसी का परिणाम है कि अब इस रूट पर ट्रेनों के परिचालन की उम्मीद जगी है। रे लवे मंत्रालय के रेलवे बोर्ड की ओर से दानापुर-जोगबनी डेली एक्सप्रेस और जोगबनी-सहरसा डेली एक्सप्रेस ट्रेन को भाया ललितग्राम और फारबिसगंज होते हुए फिलहाल परिचालन के लिए मंजूरी मिली है।

जानकारी के अनुसार, कुसहा त्रासदी के बाद से इन रूटों पर ट्रेनों का परिचालन पिछले पंद्रह सालों से नहीं हो सका है। फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड और 89 वर्षों के बाद ऐसी स्थिति अब बनेंगी।

हालांकि,देशज टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार, सीआरएस के निरीक्षण और हरी झंडी मिलने के बावजूद ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं होने से लोगों में खासी नाराजगी थी लेकिन अब उम्मीद जगी है कि परिचालन शीध्र शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Bihar IAS Transfer: 11 IAS अफसरों का तबादला, बड़ी पोस्टिंग, Paliganj, Muzaffarpur, Mohania समेत कई अनुमंडल में नए SDO नियुक्त

रेलवे बोर्ड में ट्रेनों के परिचालन को लेकर फंसा प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई। देशज टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार, फिलहाल दो एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन को रैली बोर्ड की ओर से मंजूरी दी गई है,लेकिन ट्रेन का परिचालन कब से शुरू होगा। इसकी तिथि तय नहीं की गई है।

देशज टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार के रेलवे मंत्रालय के रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक (कोचिंग) विवेक कुमार सिन्हा की ओर से बकायदा इसको लेकर पत्र भी जारी कर दिया गया है। पत्र में ट्रेन का परिचालन कब से शुरू होगा,इसका कोई जिक्र नहीं है।

देशज टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार, दानापुर-जोगबनी एक्सप्रेस डेली दानापुर से सुबह छह बजकर दस मिनट में खुलेगी और दोपहर बाद 3 बजकर 45 मिनट में जोगबनी पहुंचेगी।

देशज टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार, जोगबनी से यह ट्रेन सुबह पांच बजे खुलकर दोपहर बाद 3 बजकर 45 मिनट में दानापुर पहुंचेगी। दानापुर और जोगबनी के बीच इस ट्रेन का स्टॉपेज पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुज्जफरपुर, समस्तीपुर,दरभंगा, सकरी, झंझारपुर, निर्मली, सरायगढ़, ललितग्रम, फारबिसगंज स्टेशन पर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:  Patna Metro का Trial Date फाइनल! अब Darbhanga वाले पूछ रहे – यहां कब दौड़ेंगी Metro?

वहीं, देशज टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार, प्रतिदिन चलने वाली जोगबनी-सहरसा डेली एक्सप्रेस जोगबनी से शाम 4 बजकर 30 मिनट में खुलेगी और फारबिसगंज, ललितग्राम,सरायगढ़, सुपौल रुकते हुए सहरसा रात 9:40 में पहुंचेगी। जबकि सहरसा से यह ट्रेन रात 11:55 में खुलकर सुबह 4:00 बजे जोगबनी पहुंचेगी।

रेलवे बोर्ड की ओर से संबंधित रेलवे जोनल और मंडल कार्यालय को पत्र की प्रतिलिपि प्रेषित कर सूचना दे दी गई है। देशज टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार, हालांकि इस रेलखंड के दो महत्वपूर्ण स्टेशन नरपतगंज और राघोपुर में इन दोनो ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं दिया गया है।

इससे नरपतगंज और राघोपुर के रेल यात्रियों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि बाद में कहीं इसका समायोजन हो, मगर उम्मीद कम होने से लोगों में नाराजगी है।

जरूर पढ़ें

मधुबनीवासियों के लिए खुशखबरी– मतदान से पहले मिलेगा EVM चलाने का मौका

मधुबनी में चुनाव की बड़ी पहल! हर गांव-हर बूथ तक जाएगी Mobile Demonstration Van,...

Patna Metro का Trial Date फाइनल! अब Darbhanga वाले पूछ रहे – यहां कब दौड़ेंगी Metro?

पटना मेट्रो का ट्रायल डेट फाइनल! अब दरभंगा वाले पूछ रहे – यहां मेट्रो...

Bihar IAS Transfer: 11 IAS अफसरों का तबादला, बड़ी पोस्टिंग, Paliganj, Muzaffarpur, Mohania समेत कई अनुमंडल में नए SDO नियुक्त

Bihar IAS Transfer: बिहार सरकार ने किया IAS अफसरों का ट्रांसफर, शिक्षा-स्वास्थ्य में भी...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें