जहां, गुरुवार की सुबह दो ट्रकों में भीषण में दोनों ट्रको में आग लग गई। आग लगने से ट्रक के अंदर फंसे एक चालक की जलकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, दो उप चालक बुरी तरह झुलस गए, जिसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद सड़क पर दोनों और लंबा जाम लग गया। घटना की जानकारी मिलते ही चकाई थाने पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रकों को साइड कर रास्ता खुलवाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मृतक चालक की पहचान खगड़िया जिला के नया गांव निवासी डब्लू सिंह के रूप में की गई है। वहीं, घायलों की पहचान मृतक डब्लू सिंह के पुत्र और झाझा कठबजरा गांव निवासी रूपेश यादव के रूप में हुए है।
जानकारी के अनुसार,पिता-पुत्र ट्रक लेकर झारखंड की ओर जा रहे थे। तभी जम्हरा मोड़ के पास उनकी दूसरे ट्रक से टक्कर हो गई। दोनों ट्रकों की स्पीड ज्यादा होने के चलते ये हादसा हुआ है। हादसे के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई।
इस दौरान ड्राइवर ट्रक के अंदर ही फंस गया और उसकी अपने बेटे के सामने ही जिंदा जलकर मौत हो गई। सोनू कुमार को स्थानिय लोगों के द्वारा इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे बाद में सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
भीषण आग को देखते हुए चंद्रमंडी और सिमुलतला थाना से भी अग्निशामक वाहन को बुलाया गया। बाद में जमुई से भी बड़ा अग्निशामक वाहन मौके पर पहुंचा। चार घंटे की काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। घटना के बाद कुछ देर के लिए आवागमन भी बाधित रहा।
थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई है। वाहन में आग लगने से ट्रक चालक जिंदा जल गया। मामले की जांच जारी है।