

बिरौल, देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। थाना क्षेत्र के बिरौल-कुशेश्वरस्थान मुख्य मार्ग पर हाटी के निकट सड़क दुर्घटना में बाइक सवार समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी (Accident every day at high speed on Birol-Kusheshwarsthan road) हो गए।
सूचना पर घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस दोनों जख्मियों को सीएचसी मे भर्ती कराई। स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने दोनों जख्मियों को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया।
पुनि सह थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने बताया कि हाटी गांव के निकट तेज रफ्तार में आ रही बाइक की ठोकर से पैदल सड़क क्रॉस कर रहे घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के कसरौर निवासी सुरेश प्रसाद कर्ण जहां जख्मी हो गए।
वहीं, बीआर07एस 8222 नंबर की बाइक पर सवार रामप्रवेश यादव जो घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के मोंगरा गांव का रहने वाले हैं, वह बाइक के साथ सड़क पर पलट गए। दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। घटना रात्री करीब नौ बजे की है।








