बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। थाना क्षेत्र के SH 17 बिरौल-सहरसा मुख्य मार्ग पर हनुमाननगर गांव के समीप तेज रफ्तार मे आ रही दूल्हे सवार सफारी ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक के जोरदार टक्कर में बाइक पर सवार दो लोगों की मौत (The groom’s car hit the bike, two bike riders died on the spot, the groom along with the driver fled leaving the car) घटना स्थल पर ही हो गई।
घटना के क्रम में सफारी गाड़ी छोड़कर उस पर सवार सभी लोग फरार हो गए। मौके पर पहुंची पेट्रोलिंग दल में मौजूद एस आई मनीष कुमार ने दोनों मृतक को बिरौल सीएचसी
लाया, जहां कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। वहीं सफारी गाड़ी को पुलिस जब्त कर ली। घटना सोमवार की देर रात बारह बजे के करीब की है।
जानकारी के अनुसार हनुमान नगर की तरफ से आ रही बाइक ज्योंही बिरौल-सहरसा मुख्य मार्ग पर चढ़ते ही विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही दूल्हे की सजी BR06Q 8888 सफारी गाड़ी और बाइक में टक्कर लग गई।
जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूल्हे की गाड़ी में सवार दूल्हा सहित सभी लोग मौके से फरार हो गए।
पेट्रोलिंग करती हुई पुलिस ने तत्परता के साथ दोनों लोगों को बिरौल सीएससी में लाया जहां से पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया। अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया
कि दोनों मृतक की पहचान बिरौल थाना क्षेत्र के ऊछटी गांव निवासी अजय कुमार दास पिता बिजली दास उम्र 18 वर्ष वही दूसरे की पहचान रसिक लाल राम के इकलौते पुत्र राजेश कुमार राम उम्र 29 वर्ष के रूप में किया गया है।
सफारी गाड़ी के मालिक सहित उस वक्त गाड़ी में सवार ड्राइवर और दूल्हे का पता लगाया जा रहा है। दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी।