देशज टाइम्स फोटो कैप्शन…जो गवाही दे रहा इस भीषण लूट का… जाले प्रखंड के कमतौल थाना क्षेत्र गांव के ब्रह्मपुर राजमंगल ठाकुर के घर का लूट के बाद बिखरा सामग्री, जाले के ब्रह्मपुर के अवधेश ठाकुर के बंद कमरे का निरीक्षण करते एएसआई राकेश दूबे व अन्य, जाले के ब्रह्मपुर कदम चौक स्थित सीमेंट बालू के दुकान में सीसीटीवी फूटेज निहारते थानाध्यक्ष
इसमें राजमंगल ठाकुर के घर से लगभग 195 ग्राम स्वर्ण आभूषण, साढ़े पांच सौ ग्राम चांदी का आभूषण, तीन लाख नगद व तीन मोबाइल में दो छोटा तथा एक रियलमी का बड़ा मोबाइल उठा ले गया।
श्री ठाकुर के अनुसार वह दिल्ली के लक्ष्मीनगर में रहकर नौकरी करते हैं। इसके अलावे अपराधियों ने स्व. राम निरंजन ठाकुर का पुत्र नरेश कुमार ठाकुर के घर के चाहरदीवारी में लगे छोटे गेट का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया।
यहां उसे सफलता नहीं मिली। बताते चले कि 31 अप्रैल को इसी पंचायत के वार्ड नौ निवासी स्व. जुबैर आलम का पुत्र ओजैर आलम के दरवाजे से दो गाय उठाकर ले गया था।
पंचायत के सरपंच राम दिनेश ठाकुर ने बताया कि उन्होंने सर्वप्रथम इस घटना की सूचना ग्रामीण चौकीदार मोहन पासवान को दिया। चौकीदार ने मोबाइल पर थानाध्यक्ष से सरपंच को बात करवाया।
थानाध्यक्ष ने सरपंच को बताया कि वे सारी रात ब्रह्मपुर पश्चिमी पंचायत में ही रात्री गश्ती में थे। वहीं, इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा है।