back to top
25 नवम्बर, 2024
spot_img

दरभंगा के जाले ब्रह्मपुर गांव में दिन-दहाड़ घर में घुसकर लाखों की कैश, जेवरात की लूट, गृहस्वामी को बंधक बनाकर दिया बल्ब की रोशनी में डकैती को अंजाम

spot_img
spot_img
spot_img

देशज टाइम्स फोटो कैप्शन…जो गवाही दे रहा इस भीषण लूट का… जाले प्रखंड के कमतौल थाना क्षेत्र गांव के ब्रह्मपुर राजमंगल ठाकुर के घर का लूट के बाद बिखरा सामग्री, जाले के ब्रह्मपुर के अवधेश ठाकुर के बंद कमरे का निरीक्षण करते एएसआई राकेश दूबे व अन्य, जाले के ब्रह्मपुर कदम चौक स्थित सीमेंट बालू के दुकान में सीसीटीवी फूटेज निहारते थानाध्यक्ष

जाले, देशज टाइम्स। जाले प्रखंड के कमतौल थाना के ब्रह्मपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड एक के दो घरों में अपराधियों ने आग्नेयास्त्र के बल पर लाखों रुपए नकदी समेत स्वर्णा भूषण लूट की घटना को अंजाम दिया (Lakhs of cash, jewelery looted by entering the house in broad daylight in Brahmapur village) है।
घटना ब्रह्मपुर वार्ड 1 के श्याम नंदन ठाकुर के 70 वर्षीय पुत्र सह जन वितरण विक्रेता राजमंगल ठाकुर, स्व.कपिलदेव ठाकुर के पुत्र अवधेश ठाकुर ऊर्फ अध्यक्ष जी के घर में मंगलवार की अहले सुबह घर में घुसकर अपराधियों ने अग्नेयस्त्र के बल पर लाखों रुपये की संपत्ति लूटकर सनसनी मचा दी।

इसमें राजमंगल ठाकुर के घर से लगभग 195 ग्राम स्वर्ण आभूषण, साढ़े पांच सौ ग्राम चांदी का आभूषण, तीन लाख नगद व तीन मोबाइल में दो छोटा तथा एक रियलमी का बड़ा मोबाइल उठा ले गया।

इस दौरान हथियार दिखाकर अपराधियों ने घर के लोगों को बंधक बनाकर रखे हुए था। और, बिजली के ब्लब जलाकर लूटपाट की। वहीं, अवधेश ठाकुर के छोटे पुत्र रंजीत कुमार ठाकुर के घर का पीछे वाला खिड़की का ग्रील खोलकर उसके घर प्रवेश कर, घर का दरवाजा अंदर से बंदकर लूटपाट की।

श्री ठाकुर के अनुसार वह दिल्ली के लक्ष्मीनगर में रहकर नौकरी करते हैं। इसके अलावे अपराधियों ने स्व. राम निरंजन ठाकुर का पुत्र नरेश कुमार ठाकुर के घर के चाहरदीवारी में लगे छोटे गेट का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया।

यहां उसे सफलता नहीं मिली। बताते चले कि 31 अप्रैल को इसी पंचायत के वार्ड नौ निवासी स्व. जुबैर आलम का पुत्र ओजैर आलम के दरवाजे से दो गाय उठाकर ले गया था।

ग्रामीणों का कहना है कि एक मई को इस पंचायत के अधिकांश लोग 12 बजे तक अहिल्या स्थान में एक शादी में थे। 12 बजे के बाद सब लोग घर लौटे उसके बाद उक्त घटना घटी।

पंचायत के सरपंच राम दिनेश ठाकुर ने बताया कि उन्होंने सर्वप्रथम इस घटना की सूचना ग्रामीण चौकीदार मोहन पासवान को दिया। चौकीदार ने मोबाइल पर थानाध्यक्ष से सरपंच को बात करवाया।

थानाध्यक्ष ने सरपंच को बताया कि वे सारी रात ब्रह्मपुर पश्चिमी पंचायत में ही रात्री गश्ती में थे। वहीं, इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -