नोट लूटने का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि लोग नहर में जाकर 10-10 रुपए के नोटों की गड्डी बटोर रहे हैं। कोई नहर से निकाल कर ला रहा है, तो भींगे नोटों को सूखा रहा है। नोट लूटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहा है।
मुरादाबाद नहर में नोटों के बंडल बहते हुए दिखे। इस बात की जानकारी फैलते ही लोग इसे लूटने के लिए नहर में कूद पड़े। नहर में कूदे लोगों ने नोटों के बंडल को जैसे तैसे बटोरने लगे। जिसको जितना मिला हाथ में लेकर नहर से बाहर आता दिखा।
बताया जा रहा है कि लोग नहर में जाकर 10-10 रुपए के नोटों की गड्डी बटोर रहे थे। नोट लूटने का वीडियो तेजी से शेयर हो रहा है। हालांकि ये रुपए असली हैं या नकली, फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पढ़िए पूरी खबर
इतना ही नहीं कुछ लोग तो झोला लेकर नहर में कूद पड़े। अंदर जो मौजूद थे वे नोटों के बंडलों को बटोरने के लिए उन्होंने अपनी शर्ट और बनियान तक को झोला बना डाला। कोई नहर से नोटों को निकाल कर ला रहा है, तो किसी का रिश्तेदार किनारे पर गमछा लिए खड़ा है।
एक वायरल वीडियो में दिख रहा है कि काफी संख्या में लोग नाले में उतर कर नोटों का बंडल इकट्ठा कर रहे हैं, नोटों के असली-नकली होने की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।
स्थानीय लोगों में चर्चा है कि नोट असली है, लेकिन वो इस पर खुलकर बात नहीं कर रहे हैं। स्थानीय थानाध्यक्ष ने बताया कि नोट मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी, वहां कुछ मिला नहीं, आगे की जांच की जा रही है।