बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। थाना क्षेत्र के बिरौल-सहरसा मुख्य मार्ग पर सोनपुर के निकट तीन गाड़ी आपस में टक्करा गई। इस घटना में गाड़ी पर सवार आधा दर्जन लोग जख्मी हुए हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से तीनों गाड़ी को जब्त कर थाना ले आई। प्रत्येक्ष दर्शियों का कहना है कि सहरसा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही।
टाटा नेक्सन गाड़ी ने पहले इमरजेंसी हॉस्पिटल के काम से जा रहे डॉक्टर दंपती की गाड़ी में सामने से टक्कर मारी। इसके बाद एक बोलेरो से जा टकरा गई। तीनों गाड़ी मौके पर ही बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
इस बड़ी सड़क दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारों का कहना है कि बिरौल सहरसा मार्ग पर तीन वाहनों के आपस मे टक्कर होने की यह पहली घटना है।
मौके पर पुलिस पहुंच कर BR07AX 8636, BR11G 7903, BR01FT 7675 नंबर की सभी क्षतिग्रस्त गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस के अनुसार इस घटना में डॉ.गौरव कुमार प्राइम हॉस्पिटल दरभंगा में तथा उनकी पत्नी डॉ.प्रशांता जो डीएमसीएच मे गायनिक विभाग मे कार्यरत हैं।
इसके अलावा अन्य गाड़ी पर सवार संगम कुमार पासवान, नेहा कुमारी, सिद्धांत तथा सुरुचि कुमारी सभी लोग बालबाल बच गए। डॉ.गौरव ने बताया कि एक इमरजेंसी के लिए सुर्या हॉस्पिटल सहरसा जा रहे थे।