मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर है जहां जेसीबी ने एक बाइक सवार युवक को रौंदकर मार डाला। बाइक सवार सकरा थाना क्षेत्र के जो सीमा गांव निवासी प्रकाश शाह के परखच्चे उड़ गए।
विरोध में लोगों ने जमकर हंगामा किया। मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मुख्य मार्ग एनएच-28 को जाम कर दिया। हादसा सोमवार सुबह की है। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, सुबह में सकरा थाना के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-28 पर हादसा हुआ है। बताया जाता है कि बाइक सवार प्रकाश शाह को जेसीबी ने बुरी तरह रौंद डाला। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत से गुस्साई भीड़ ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस की हंगामा कर रहे प्रदर्शनकारियों ने एक ना सुनी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सकरा के रेपुरा में एक गोदाम का निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं से काम कर नेशनल हाइवे-28 पर पहुंची जेसीबी ने बाइक सवार प्रकाश को कुचल डाला। इससे बाइक सवार के परखच्चे उड़ गए। बाद में पहुंची पुलिस ने प्रकाश को इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इधर, हादसे से आक्रोशित लोगों ने गोदाम पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मुख्य मार्ग एनएच-28 को जाम कर दिया। पुलिस टीम उग्र भीड़ को समझाने की कोशिश में जुटी है। मगर, भीड़ मुआवजा की मांग पर अड़ी रही। बाद में समझाकर शांत किया गया। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।