पत्रकारिता से तीस वर्षों का जुड़ा हूं। सफल नाटककार, अभिनेता, निदेशक हूं। विभिन्न अखबारों में बतौर मुख्य उपसंपादक, सिटी इंचार्ज के तौर पर कार्य किया है। नाट्य विधा में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण व अन्य पुरस्कारों से सम्मानित हुआ हूं। आकाशवाणी में बतौर उद्घोषक व नाट्य विभाग से जुड़ाव। नुक्कड़ नाटक के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित।