उत्तम सेन गुप्ता, बिरौल देशज टाइम्स पंचायत चुनाव LIVE। प्रखंड में आठवें चरण का पंचायत चुनाव आयोग की ओर से निर्धारित किये गए समय सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच प्रारंभ हो गया।
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से प्रतिनियुक्त चुनाव प्रेक्षक रविन्द्र कुमार ने प्रखंड प्रशासन की ओर किये गए चुनाव व्यवस्था का जायजा लिये। इस दौरान उन्होंने सुपौल पंचायत अन्तर्गत अतिसंवेदनशील बूथ संख्या 308, 310, 311, 313, 318 के अलावा नेउरी पंचायत के बूथ संख्या 226,227,228,229 के अलावा पोखराम, डुमरी,उछटी, अकबरपुर बेंक सहित कई पंचायतों में हो रहे चुनाव कार्य का जायजा लिए।
इस क्रम में मतदान करने आये कई मतदाताओं का पहचान पत्र का निरीक्षण किये। चुनाव प्रेक्षक रविन्द्र कुमार ने मतदान केंद्र पर प्रतिनियुक्त चुनाव कर्मियों एवं पुलिस पदाधिकारी को बोगस वोटिंग करने आये व्यक्ति को गिरफ्तार करने का निर्देश दिये। इधर दो बजे दिन तक 40 फीसदी मतदान होने की सूचना है।
मतदान अपडेट 1
पूर्वाह्न 09:00 बजे तक बिरौल प्रखण्ड में मतदान का प्रतिशत 9.3% रहा, जिसमें पुरुष मतदान का प्रतिशत 6.9% एवं महिला मतदान का प्रतिशत 11.7% रहा।
मतदान अपडेट 2
पूर्वाह्न 11:00 बजे तक बिरौल प्रखण्ड में मतदान का प्रतिशत 18.1% रहा, जिसमें पुरुष मतदान का प्रतिशत 14.9% एवं महिला मतदान का प्रतिशत 21.3% रहा।
मतदान अपडेट 3
अपराह्न 01:00 बजे तक बिरौल प्रखण्ड में मतदान का प्रतिशत 31.6% रहा, जिसमें पुरुष मतदान का प्रतिशत 28.9% एवं महिला मतदान का प्रतिशत 34.3% रहा।
मतदान अपडेट 4
अपराह्न 03:00 बजे तक बिरौल प्रखण्ड में मतदान का प्रतिशत 43.6% रहा, जिसमें पुरुष मतदान का प्रतिशत 39.5% एवं महिला मतदान का प्रतिशत 47.7% रहा।