मुख्य बातें
मेडिकल टीम के जाँच प्रतिवेदनोंपरान्त ही किया जा सकेगा चुनाव कार्य से मुक्त
14-15 सितम्बर को जिला योजना भवन का निचला तल में कार्यरत रहेगा मेडिकल बोर्ड
दरभंगा। पंचायत आम निर्वाचन – 2021 के अवसर पर चुनाव कार्य हेतु नियुक्त किए गए कर्मियों के द्वारा असाध्य रोड, दुर्घटना, विकलांग एवं अन्य बीमारी के आधार पर विमुक्त करने हेतु जिला कार्मिक कोषांग, दरभंगा को कई आवेदन प्राप्त कराया जा रहा है।
उक्त के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम द्वारा निर्वाचन कार्य से विमुक्त होने वाले कर्मियों की शारीरिक जाँच करने हेतु जिला स्तर पर 04 सदस्यीय मेडिकल टीम का गठन किया गया है, जो कार्मिक कोषांग में कार्यरत रहेगा।
इस टीम में दो चिकित्सा पदाधिकारी, एक वरीय उप समाहर्त्ता एवं एक लिपिक कार्यरत रहेंगे। गठित टीम में चिकित्सा दल के रूप में चिकित्सा पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति असैनिक शल्य चिकित्सक -सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, दरभंगा द्वारा किया जाएगा। वहीं वरीय उप समाहर्त्ता के रूप में कंचन कुमारी झा तथा संविदा लिपिक राजकुमार महतो, कार्मिक कोषांग की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है।
तत्संबंधी जाँच हेतु मेडिकल बोर्ड जिला योजना कार्यालय का निचला तल में दिनांक 14 सितम्बर से 15 सितम्बर तक पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक कार्यरत रहेगा।
चिकित्सा दल विशेष कर्मियों जो अपने बीमारी के कारण चुनाव कार्य करने में सक्षम नहीं है, उनका स्वास्थ जाँच कर वरीय पदाधिकारी, कार्मिक कोषांग-सह- अपर समाहर्त्ता (विभागीय जाँच), दरभंगा को प्रतिवेदित करेंगे।
वरीय प्रभारी, कार्मिक कोषांग चिकित्सा दल के सलाह के अनुसार जिलाधिकारी से अनुमोदनोंपरान्त ही कर्मियों को चुनाव कार्य से विमुक्त करने की कार्रवाई करेंगे।
इसके साथ ही जिन्हें भी चुनाव कार्य से मुक्त किया जाएगा, उनके स्वास्थ्य कारणों से सरकारी सेवा में बने रहने के बिंदु पर आवश्यक कार्रवाई हेतु उनके नियंत्री पदाधिकारी को प्रतिवेदन भेजा जाएगा।