बेनीपुर। पंचायत चुनाव नामांकन के पहले दिन प्रखंड एवं अनुमंडल कार्यालय परिसर में मंगलवार को नामांकन एवं नाजीर रसीद कटाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
नामांकन के पहले दिन विभिन्न पदों के लिए 50 लोगों ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया , साथ ही 316 लोगों ने नामांकन शुल्क जमा कर नाजीर रसिद कटवाया । निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमोल मिश्र ने कहा कि मुखिया पद के लिए 5 प्रत्याशी ने नामांकन किया है।
इसमें देवराम अमैठी पंचायत से पूर्व मुखिया संजीदा खातून, सोनी ठाकुर, सझुआर पंचायत के पूर्व मुखिया पंकज कुमार झा, माधोपुर के विद्यानंद लालदेव एवं शिवराम पंचायत के मनोज प्रसाद, समिति पद के लिए मकरमपुर पंचायत से नीलम चौधरी, देवराम अमैठी पंचायत से रेखा देवी, हावीभौआर पंचायत से दिलीप कुमार कमती एवं हरिपुर पंचायत से सुनीता देवी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है।
सरपंच पद के लिए एकमात्र प्रत्याशी मकरमपुर पंचायत के पूनम देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया । जबकि पंच पद के लिए 10 एवं वार्ड सदस्य के लिए 29 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।
दूसरी ओर एसडीओ शंभू नाथ झा के अनुसार जिला परिषद पद के लिए एकमात्र प्रत्याशी विमल कमती ने बेनीपुर से नामांकन पर्चा दाखिल किया।
इसके अलावा जिला परिषद के पद के लिए 12 समिति पद के लिए 18 मुखिया पद के लिए 12 सरपंच के लिए 15 पंच के 93 तथा वार्ड सदस्य के लिए 168 लोगों ने नाजिर रसीद कटाया।
नामांकन को लेकर प्रखंड एवं अनुमंडल कार्यालय तथा न्यायालय मे लोगों की भारी भीड़ दिखी। स्थानीय प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था के लिए जगह जगह दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात किए गए हैं।