बेनीपुर। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण मे 29 सितम्बर को होने वाले मतदान की नामांकन प्रक्रिया 7 सितंबर मंगलवार से प्रारंभ कर दिया जाएगा।
दिखी अफरा-तफरी, नहीं दिखी पुलिस
इसको लेकर रविवार से प्रखंड कार्यालय के विभिन्न काउंटरों पर मुखिया सरपंच पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड तथा पंच सदस्यों के लिए तो अनुमंडल की पांच जिला परिषद पद के लिए अनुमंडल कार्यालय पर सोमवार से नाजिर रसीद कटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
सोमवार को प्रखंड कार्यालय पर काफी संख्या में प्रत्याशियों की भीड़ विभिन्न काउंटरों पर उमड़ पड़ी। इसको लेकर प्रखंड कार्यालय पर बना रहा प्रखंड कार्यालय के पंच पद के लिए बनाए गए काउंटर पर अफरा-तफरी का आलम यह रहा कि लोगों ने खिड़की ही कबाड़ दिया।
इसके बाद प्रखंड प्रशासन की ओर से दूसरा काउंटर की व्यवस्था की गई. प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का पूरा परिसर मे महिला एवं पुरुष प्रत्याशियों से खचाखच भरा हुआ था। सभी काउंटरों पर लोग एनआर कटाने के लिए दिन भर भीड़ उमड़ता रहा।
हालात यह रहा, प्रखंड प्रशासन की ओर से पुलिस प्रशासन की व्यवस्था नहीं किया गया था. जानकारी के अनुसार मुखिया पद के लिए .65, सरपंच पद के लिए 70 पंचायत समिति पद के लिए..80.. वार्ड सदस्य के लिए 550एवं पंच के लिए.120. तो जिला परिषद पद के लिए 32 लोगों यानी कुल 908 लोगों ने चुनाव शुल्क जमा कर नामांकन पत्र प्राप्त किया।