हनुमाननगर (HanumanNagar) प्रखंड में पंचायत चुनाव की सरगर्मी आखिरी चरण में पहुंच चुका है। अब मात्र 7 दिन चुनाव के शेष रह गए हैं। चुनाव प्रचार के लिए मात्र 5 दिन बाकी है।
उम्मीदवारों के वोटिंग की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है। जिसे देखकर प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। अब प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ चुनावी क्षेत्र में वोटरों को रिझाने के लिए उनके दरवाजे पर सुबह से देर रात तक दस्तक देने लगे हैं।
निवर्तमान जनप्रतिनिधि जहां अपने समय में किए गए कार्यों को लेकर वोटरों के बीच पहुंच रहे हैं।वहीं, विपक्षी उम्मीदवार निवर्तमान जनप्रतिनिधि की नाकामी को गिनाने में लगे हैं।इतना ही नहीं विपक्षी उम्मीदवार मतदाताओं को पंचायत के विकास के नए नए सब्जबाग भी दिखा रहे हैं।
रिझाने में कौन होगा कामयाब
अब देखना दिलचस्प होगा कि वोटरों को कौन अपने पक्ष में रिझाने में कामयाब होगा। यह तो काउंटिंग के दिन ही स्पष्ट हो पाएगा कि किस प्रत्याशी का जादू वोटरों को अपने पक्ष में करने में कामयाब रहा।वैसे दूसरे प्रखंडों के पंचायतों के आ रहे चुनाव परिणामों से जहां विपक्षी उम्मीदवारों के हौसले बुलंद हैं, वहीं निवर्तमान जनप्रतिनिधियों की नींद उड़ चुकी है।
मालूम हो कि जिला के हायाघाट, जाले,केवटी,बहेड़ी, बेनीपुर,मनीगाछी,तारडीह, अलीनगर व दरभंगा सदर प्रखंडों से आए पंचायत चुनावों के परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि इस बार नए चेहरों पर ही अधिकतर मतदाताओं ने अपना विश्वास जताया है।
नाम मात्र के पुराने चेहरे ही अपनी साठ बचाने में कामयाब हुए हैं। यही कारण है कि जैसे जैसे वोटिंग के दिन नजदीक आ रहे हैं, वैसे वैसे अधिकतर पुराने जनप्रतिनिधियों के चेहरे के रंग फीके होने लगे हैं। जबकि नए प्रत्याशियों के चेहरे पर जीत के उम्मीद की रौशनी चमकने लगी है।
अब देखना दिचलस्प होगा कि यहां के वोटर्स आसपास के प्रखंडों की तर्ज पर ही वोटिंग करते हैं या पुराने जनप्रतिनिधियों पर ही अपना विश्वास जताते हैं।
जानकारी के अनुसार, इस प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत जिला परिषद की दो सीटों पर हो रहे चुनाव में दोनों निवर्तमान जनप्रतिनिधि इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। 9वें चरण में हनुमाननगर प्रखंड के 14 पंचायतों में जिला परिषद की 2,मुखिया व सरपंच के 14-14,पंचायत समिति सदस्य के 19 तथा वार्ड मेंबर व पंच के 198-198 समेत कुल 445 सीटों के लिए 29 नवंबर को वोटिंग होना है।जबकि वोटों की गिनती पहली व दूसरी दिसंबर को होगी।