back to top
1 नवम्बर, 2024
spot_img

सिंहवाड़ा के भवानीपुर की हसरत पूरा करेंगी हसरत परवीन, कहा-पंचायत में विकास ही हमारी प्राथमिकता, नामांकन में उमड़े समर्थक

spot_img
spot_img
spot_img

सिंहवाड़ा प्रखंड में नौंवे चरण में होने वाले पंचायत के लिए नामांकन के चौथे दिन कुल 736 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन प्रपत्र दाखिल किया है।

 

बीडीओ राजीव रंजन कुमार ने बताया

प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ राजीव रंजन कुमार ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य के लिए 65, मुखिया के लिए 62, सरपंच के लिए 46, वार्ड सदस्य के लिए 410 व पंच के लिए 153 लोगों ने नामांकन भरा है।

वहीं दूसरी ओर समर्थकों के हुजूम के साथ पहुंची भवानीपुर पंचायत के क्षेत्र संख्या 17 से पंसस के लिए हसरत परवीन ने नामांकन भरा है। उनके प्रस्तावक पूर्व उप प्रमुख भुवन राय ने कहा कि अभ्यर्थी को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है।

मौके पर हाजी अनवर अली, नाजिल लाल, आलमगीर उर्फ छोटू, गोपाल साह, रजी अहमद, अनूठे बाबू, संदीप साह, मो लड्डन, मेराज अली, समीउलहक अंसारी, दिलीप साह, अशोक साह, मो असलम, नदीम अहमद, मो गुड्डू, फहीम,झरोखी पंडित, मुराद अली, सुजीत कुमार, दिलशाद अहमद, सुरेश साह, पवन साह, मो सितारे सहित अन्य उपस्थित थे।

जबकि मुखिया के लिए भवानीपुर पंचायत से पिंकी कुमारी, राजो पंचायत से रोकसाना खातून, भरहुल्ली पंचायत से रंजू देवी ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन भरने के बाद बाहर निकले अभ्यर्थियों का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया।

सिंहवाड़ा के भवानीपुर की हसरत पूरा करेंगी हसरत परवीन, कहा-पंचायत में विकास ही हमारी प्राथमिकता, नामांकन में उमड़े समर्थक
सिंहवाड़ा के भवानीपुर की हसरत पूरा करेंगी हसरत परवीन, कहा-पंचायत में विकास ही हमारी प्राथमिकता, नामांकन में उमड़े समर्थक

मौके पर हसरत परवीन ने कहा कि भवानीपुर पंचायत के क्षेत्र संख्या 17 से पंचायत समिति पद के लिए नामांकन दाखिल की हूं। उन्होंने कहा कि समाज में आपसी भाईचारा कायम रहे, यही उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उनका कहना है की अगर जनता उन्हें मौका देती है तो पंचायत के विकास का काम करेंगे। पंचायत के हर गांव व टोलो को मुख्य सड़क से जोड़ना उनकी प्राथमिकताओं में होगी।

पंचायत के सभी मजदूरों को रोजगार मुहैया, महिलाओ को रोजगार देकर स्वावलंबी बनाने की दिशा में वे सतत प्रयास करेंगी। साथ ही महिलाओं की मदद से पंचायत को नशा मुक्त करना, घर में शुद्ध पेयजल और शौचालय निर्माण करना उनका सपना है। लोगों को सरकारी चिकित्सा, किसानों को सरकारी योजना का लाभ मिले। जगह-जगह चापाकल व पेयजल की व्यवस्था, जरुरत मंदों को पेंशन तथा पीएम आवास योजना का लाभ देना, बिचौलिया पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता होगी।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -