back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी और किरतपुर पंचायत चुनाव के लिए संयुक्त आदेश जारी, पढ़िए पूरी खबर

spot_img
spot_img
spot_img

रभंगा। पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार की ओर से 24 अगस्त 2021 को जारी अधिसूचना की ओर से पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के निर्वाचन कार्यक्रम (Joint order issued for Panchayat elections) की घोषणा की गई है।

साथ ही सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार, पटना द्वारा निर्गत पत्र के अनुसार पंचायत आम निर्वाचन, 2021 में पंचायत के चार पद यथा-ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य का निर्वाचन/मतदान ई.वी.एम. द्वारा तथा ग्राम पंचायत सदस्य के दो पद यथा – पंच एवं सरपंच का निर्वाचन/मतदान मतपत्र/मतपेटिका के माध्यम से हो रहा है।

घोषित कार्यक्रम के अनुसार राज्य के सभी जिलों में अवस्थित प्रखण्डों के ग्राम पंचायतों के ग्राम पंचायत के सदस्य, ग्राम पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद् सदस्य, पंच एवं सरपंच के निर्वाचन हेतु गठित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 11 (ग्यारह) चरणों में मतदान कराया जा रहा है।कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी और किरतपुर पंचायत चुनाव के लिए संयुक्त आदेश जारी, पढ़िए पूरी खबर

इस कार्यक्रम के तहत दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी एवं किरतपुर प्रखंड में 12 दिसम्बर 2021 को एकादश चरण में पूर्वाह्न 07:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक मतदान की तिथि एवं समय निर्धारित है।

उक्त के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह- जिलाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम व वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम की ओर से जिला संयुक्त आदेश निर्गत करते हुए कहा कि पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अन्तर्गत एकादश चरण में 12 दिसम्बर 2021 को कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी एवं किरतपुर प्रखंड में होने वाले मतदान को निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा है कि निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने हेतु यह आवश्यक है कि चुनाव में लगे सभी कर्मी निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वह्न करें। साथ ही लोगों के मन में अपने कर्तव्य एवं व्यवहार से विश्वास पैदा करें कि चुनाव निष्पक्ष एवं बिना किसी वाह्य दबाव अथवा राजैनिक प्रभाव में उनके द्वारा सम्पन्न किया जा रहा है।

साथ ही कोविड-19 से सुरक्षा व बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग/गृह विभाग, बिहार, पटना द्वारा निर्गत गाइडलाइन का अक्षरसः पालन करना भी सुनिश्चित करें।

कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड अन्तर्गत 107 भवनों में कुल – 199 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं, जिनमें 193 मूल मतदान केन्द्र एवं 06 सहायक मतदान केन्द्र शामिल हैं। वहीं कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखण्ड अन्तर्गत 64 भवनों में कुल – 124  मतदान केन्द्र बनाये गये हैं, जिनमें 116 मूल मतदान केन्द्र एवं 08 सहायक मतदान केन्द्र तथा किरतपुर प्रखण्ड अन्तर्गत 55 भवनों में कुल – 96  मतदान केन्द्र बनाये गये हैं, जिनमें 95 मूल मतदान केन्द्र एवं 01 सहायक मतदान केन्द्र शामिल हैं।

स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए अनुमण्डल पदाधिकारी, बिरौल की ओर से सम्पूर्ण बिरौल अनुमण्डल में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लगायी गयी है। चुनाव के अवसर पर विभिन्न प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों में आपसी तनाव उत्पन्न हो जाने से मतदान के दिन कभी-कभी विधि-व्यवस्था की समस्य उत्पन्न होने की संभावना रहती है।

विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो इस हेतु कुशेश्वरस्थान प्रखड को 14 सेक्टर, 04 जोन तथा 01 सुपर जोन में बाँटा गया है। इसके अतिरिक्त कुल-100 पीसीसीपी बनाया गया है, जिसमें पुलिस पदाधिकारी/दण्डाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखण्ड को 12 सेक्टर, 03 जोन तथा 01 सुपर जोन में बांटा गया है।

इसके अतिरिक्त कुल-62 पी.सी.सी.पी. में पुलिस पदाधिकारी/दण्डाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है तथा किरतपुर प्रखण्ड को 11 सेक्टर, 03 जोन एवं 01 सुपर जोन में बाँटा गया है। इसके अतिरिक्त कुल-48 पीसीसीपी में पुलिस पदाधिकारी/दण्डाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

मतदान के लिए प्रत्येक मतदान में एक पीठासीन अधिकारी एवं पाँच मतदान अधिकारी रखे गये हैं तथा कुल – 419 मतदान दलों का गठन किया गया है।

इनमें कुशेश्वरस्थान के लिए 199, कुशेश्वरस्थान पूर्वी के लिए 124 व किरतपुर के लिए 96 मतदान दल शामिल हैं, इसके अतिरिक्त सुरक्षित पीठासीन एवं मतदान अधिकारी रखे गये हैं।

कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड के लिए +2 नंद किशोर उच्च विद्यालय, सतीघाट, कुशेश्वरस्थान एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखण्ड के लिए +2 श्री कुशेश्वर उच्च विद्यालय, कुशेश्वरस्थान तथा किरतपुर प्रखण्ड के लिए +2 राजकीयकृत गाँधी कोशी प्रावेशिक उच्च विद्यालय, रसियारी, किरतपुर में मतदान दलों का डिस्पैच केन्द्र बनाया गया है।

संबद्ध मतदान केन्द्रों पर ई.वी.एम., बैलेट पेपर, पेपर सील एवं अन्य विहित मतदान सामग्री पहुँचाने एवं सभी मतदान केन्द्रों एवं उनके आसपास विधि व्यवस्था बनाये रखने तथा मतदान समाप्ति के बाद निर्धारित बज्रगृह में पोल्ड ईवीएम एवं मतपेटिकाओं को पहुँचाने हेतु पी.सी.सी.पी. का गठन किया गया है। कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी एवं किरतपुर प्रखण्ड के लिए कृषि उत्पादन बाजार समिति, (विघटित), दरभंगा में बज्रगृह बनाया गया है।

कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड के सभी 14 पंचायतों के कुल – 199 बुथों के लिए 100 पी.सी.सी.पी. एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखण्ड के सभी 09 पंचायतों के लिए कुल-124 बुथों के लिए 62 पीसीसीपी तथा किरतपुर प्रखण्ड के सभी 08 पंचायतों के लिए कुल – 96 बुथों के लिए 48 पी.सी.सी.पी. की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

मतदान तिथि के प्रातः 05ः00 बजे से ही गश्ती दल को अपने निर्धारित मतदान केन्द्र एवं संबंधित क्षेत्र में लगातार गश्ती करते रहने तथा विभिन्न मतदान केन्द्रों के संबंध में अपेक्षित सूचना विहित प्रपत्र में मतदान की समाप्ति तक अंकित करते रहने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही गश्ती दल दण्डाधिकारी को लगातार भ्रमणशील रहने तथा अपने आंवटित मतदान केन्द्रों पर विशेष निगरानी रकहने तथा संबंधित मतदान केन्द्रों पर मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने का निर्देश दिया गया है।

इसके साथ ही जिला स्तर, अनुमण्डल स्तर एवं प्रखण्ड स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। यह नियंत्रण कक्ष निर्वाचन प्रक्रिया के सफल संचालन हेतु मतदान के तिथि के 03 दिन पूर्व से मतगणना समाप्ति की तिथि तक 24 घंटे कार्यरत रहेगा।

जिनके दूरभाष नम्बर एवं नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी का मोबाइल नंबर निम्नलिखित हैं :-जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या – 06272-240600 तथा प्रभारी पदाधिकारी का मोबाईल नम्बर – 9431005040 है।
बिरौल अनुमण्डल नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या – 06272-232205 तथा प्रभारी पदाधिकारी का मोबाईल नम्बर – 8918324339 है।

कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड का नियंत्रण कक्ष का मोबाइल नम्बर-9431818209 तथा प्रभारी पदाधिकारी का मोबाइल नम्बर – 9123281811/9955539351 है। कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखण्ड का नियंत्रण कक्ष का मोबाईल नम्बर – 9431818210 तथा प्रभारी पदाधिकारी का मोबाइल नम्बर – 9570764416 है।

किरतपुर प्रखण्ड का नियंत्रण कक्ष का मोबाईल नम्बर – 9431818211 तथा प्रभारी पदाधिकारी का मोबाईल नम्बर  7492889443/9431005394 है। कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड स्तर पर नियंत्रण कक्ष के प्रभार में पुनि बाल कृष्ण यादव, ओ.एस.डी, वरीय पुलिस अधीक्षक का कार्यालय, दरभंगा मोबाइल नंबर-9123294345 रहेंगे।

कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखण्ड के प्रभार में पुनिदिलीप कुमार, पुलिस केन्द्र, दरभंगा मोबाइल नंबर-9430831094 रहेंगे एवं किरतपुर प्रखण्ड के प्रभार में पुनि हरेराम साह, प्रभारी तकनीकी शाखा, वरीय पुलिस अधीक्षक का कार्यालय, दरभंगा मोबाइल नंबर – 9430831094 रहेंगे। इनके साथ 04 सशस्त्र बल पुलिस केन्द्र से प्रतिनियुक्त रहेंगे।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -