बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। बिरौल प्रखंड के 25 पंचायतों में होने वाले चुनाव मे पांच विभिन्न पदों के लिए 21अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जो 27 तक चलेगी। (Panchayat elections intensified in 25 panchayats of Biraul)
इन पंचायतों में 24 नवंबर को चुनाव संपन्न होगा। अबतक कुल 1120 एनआर कट चुके हैं। इसमें मुखिया पद के लिए 108, सरपंच पद के लिए 57, पंचायत समिति पद के लिए 91, वार्ड सदस्य के लिए 672 तथा पंच पद के लिए 192 संभावित उम्मीदवारों ने एन आर की राशि नजारत मे जमा कर चुके हैं।
आज से ग्यारह दिन बाद पंचायत चुनाव (Panchayat elections in Biraul) को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर नामांकन कार्य शुरू हो जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश का सही तरीके से अनुपालन हो इसके लिए चुनाव कार्य में लगे कर्मी (शिक्षकगण) तैयारी मे जुटे हुए हैं।
नामांकन के दौरान संभावित उम्मीदवारों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका प्रखंड प्रशासन की ओर से पुरी तैयारी की गई है। सभी पदों पर नामांकन के लिए तीन-तीन कांउटर बनाया जाएगा। प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पोख्ता इंतजाम किया गया है।
फोटो। नामांकन की तैयारी मे जुटे चुनाव कर्मी एवं सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी।