बेनीपुर। पंचायत निर्वाचन 2021की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है p 13 सितंबर तक का तिथि निर्धारित की गई है, लेकिन निर्वाचन पदाधिकारी अन्य पदाधिकारियों को समुचित प्रशिक्षण के अभाव में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी में उहाफोह की स्थिति बनी हुई है।
एक साथ चुनाव होने वाले दो अलग-अलग प्रखंडों में दो अलग-अलग नीति और नियम निर्धारित किए गए हैं ा ज्ञात हो कि बिहार पंचायत निर्वाचन 2021 के लिए बेनीपुर अनुमंडल के बेनीपुर एवं अलीनगर प्रखंड में द्वितीय चरण में चुनाव संपन्न कराया जाना है।
इसके लिए 6 सितंबर को प्रपत्र पांच में विधिवत अधिसूचना जारी किया जाना है और 7 सितंबर से 13 सितंबर तक नाम निर्देशन का तिथि तय की जा चुकी है,लेकिन शुक्रवार को बगैर अधिसूचना जारी हुए ही अलीनगर प्रखंड में संभावित प्रत्याशियों का नामांकन शुल्क जमा कर नजारत रसीद निर्गत किया जाना प्रारंभ कर दिया गया है।
उक्त आशय की सूचना बेनीपुर प्रखंड के संभावित प्रत्याशियों को मिलते ही लोगों ने बेनीपुर प्रखंड की ओर दौड़ लगाना प्रारंभ कर दिया है, लेकिन बेनीपुर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अमोल मिश्र नाम निर्देशन पत्र का प्रारूप एवं मतदाता सूची अभी तक उपलब्ध नहीं होने के कारण नजारत रसीद निर्गत करने में असमर्थता व्यक्त कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर अलीनगर के निर्वाची पदाधिकारी रघुवर प्रसाद द्वारा आधे दर्जन से अधिक संभावित अभ्यर्थियों को नजारत रसीद निर्गत कर दी गई है।
इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी रघुवर प्रसाद ने पूछने पर बताया कि आम लोगों के सहूलियत के दृष्टिकोण से नजारत रसीद निर्गत की जा रही है जिससे आगे चलकर भीड़ भड़ाका का समाधान हो सके अधिसूचना के बाद नामनिर्देशन का प्रारूप एवं मतदाता सूची अभ्यर्थियों को उपलब्ध करा दिया जाएगा।