त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार प्रथम तीन चरणों में उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न मिलने के बाद मात्र 10 दिनों तक ही प्रचार का मौका मिल सकेगा लेकिन इसके बाद उन्हें प्रचार का भरपूर मौका मिलेगा। सबसे अधिक 29 दिनों तक प्रचार का अवसर 10वें चरण में चलेगा। आठवें चरण के उम्मीदवार 22 दिनों और नौवें चरण में 25 दिनों तक प्रचार कर सकेंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार नामांकन से लेकर मतगणना तक घोषित तिथि के अनुसार दसवें चरण में पटना जिले के चार प्रखंडों सहित बिहार के 34 जिले के 53 प्रखंडों में 29 दिनों का प्रचार चलेगा।
दसवें चरण में चुनाव चिह्न का आवंटन आठ नवम्बर को किया जाएगा और मतदान 30वें दिन 8 दिसंबर को होगा। हालांकि, सभी निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार मतदान से 36 घंटे पूर्व थम जाएगा।
प्रथम चरण के चुनाव के लिए प्रतीक चिह्न का आवंटन 13 सितंबर को और मतदान 24 सितंबर को कराया जाएगा। दूसरे चरण में 18 सितंबर को चुनाव चिह्न आवंटित होगा।
और 29 सितंबर को वोट डाले जाएंगे। तीसरे चरण में 27 सितंबर को चिह्न आवंटन और वोट 8 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा। इन तीनों चरण में प्रचार के लिए 10-10 दिनों का मौका उम्मीदवारों को मिलेगा।
पटना सहित प्रदेश में पांचवें और 11 वें चरण में 12 दिनों तक प्रचार अभियान चल सकेगा जबकि चौथे चरण में 13 दिनों का वक्त मिलेगा। सातवें चरण में 14 और छठे चरण में 15 दिनों तक प्रचार हो सकेगा। आठवें चरण में 22 और नौवें चरण में 25 दिनों तक प्रचार का मौका मिलेगा। सबसे अधिक 29 दिनों का अंतर दसवें चरण के उम्मीदवारों को मिल सकेगा।
त्योहार के बीच होगी चुनाव की प्रक्रिया
दसवें चरण में दीपावली के बाद और छठ के पहले 8 नवंबर को चुनाव चिह्न का आवंटन होगा। छठ के बाद प्रचार कर सकेंगे। 4 नवंबर को दीपावली और 10 नवंबर को छठ महापर्व पड़ेगा।
इस चरण में नामांकन 26 अक्टूबर से 1 नवंबर तक चलेगा। धतेरस और दीवावली के बीच नामांकन की जांच होगी। नाम वापसी और प्रतिक आवंटन दीपावली के बाद 8 नंबर को निर्धारित किया गया है।
चौथे चरण का चुनाव चिह्न नवरात्र आरंभ होने के एक दिन पहले 6 अक्टूबर को मिल जाएगा। 7 अक्टूबर से नवरात्र आरंभ होगा और दशहरा 15 अक्टूबर को मनाया जाएगा।
इस चरण में दशहरा बाद 20 अक्टूबर को वोट डाला जाएगा। सातवां चरण की नामांकन प्रक्रिया नवरात्र अवधि में 11 अक्टूबर तक नामांकन 16 अक्टूबर तक नाम निर्देशन का पर्चा जांच होगी। दशहरा के बाद 18 अक्टूबर को चुनाव चिह्न मिलेंगे।