back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

Benipur Panchayat Election : एसडीपीओ डॉ. कुमार सुमित ने कहा-हर हाल में कराएंगें निर्भीक, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव, जानिए क्या है प्रशासन की तैयारी

spot_img
spot_img
spot_img

बेनीपुर। अनुमंडल के नव पदस्थापित अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी डॉ. कुमार सुमित ने कहा कि हर हाल में अनुमंडल क्षेत्र में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण निर्भीक और निष्पक्ष ढंग से संपन्न होंगे इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है।

 

उन्होंने कहा कि वर्तमान त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जिले का प्रथम चुनाव है जिसे की स्थानीय प्रशासन चुनौती के रूप में लिया है और यह प्रदेश में मिसाल कायम करेगा । निर्भीक और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है जिसके लिए सेक्टर ,जोन और सुपर जोन में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी निगरानी की जाएगी।

मतदान में किसी भी तरह के गड़बड़ी फैलाने वाले असामाजिक तत्व बक्से नहीं जाएंगे उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी । जिसके लिए स्थानीय स्तर पर पूर्व से ही तैयारी की जा रही है। इसके तहत बहेड़ा थाना अंतर्गत 1458 एवं अलीनगर थाना अंतर्गत 1353 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।

इसमें भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत बंधपत्र भरवाया जा रहा है। साथ ही 15 लोगों के विरुद्ध धारा 110 की कार्रवाई की गई है।

इसके साथ साथ गुंडा पंजी को अद्यतन करते हुए अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत भी प्रतिवेदन भेजा गया है जिसकी स्वीकृति मिलते ही उन्हें नियमित थाना स्तर पर हाजिरी लगाने होगी। साथ ही संवेदनशील और अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्रों में आदतन अपराधी को चिन्हित की जा रही है, जिसे थाना बदर एवं क्षेत्र बदर की कार्रवाई की जाएगी।

नए उत्पाद अधिनियम को शख्ती से लागू करने की बात बताते हुए डीएसपी श्री सुमित ने बताया कि शराब के धंधे में संलिप्त या पियक्कड़ों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का निर्देश दे दिया गया है।

किसी भी अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी ।और इसके लिए मैं सीधा संदेश देना चाहता हूं जो अपराध कर्मी हैं उनकी जगह या तो सलाखों के भीतर होगी या वह क्षेत्र छोड़कर बाहर चले जाए उन्हें में किसी भी कीमत पर छोड़ने नहीं जा रहा हूं। साथ ही शांतिप्रिय चुनाव में विघ्न उपस्थित करने वाले भी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -