मई,21,2024
spot_img

देवेंद्र फडणवीस ने खोले राज, बताया क्यों बनाई अजीत पवार के साथ महाराष्ट्र में सरकार

spot_img
spot_img
spot_img

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, अजीत आए थे मेरे पास, पर्दे के पीछे की कहानी कुछ दिनों में आएगी सामने

 मुख्य बातें

  • अजीत पवार ने मेरी कुछ विधायकों से बात कराई
    उन्होंने खुद कहा था, उनकी शरद पवार से भी इस संबंध में बात हुई है
    राकांपा कांग्रेस के साथ नहीं जाना चाहती
    तीन पार्टियों की सरकार को नहीं चलाया जा सकता

मुंबई, DESJAJ NEWS। आखिर सरकार गिरने व फिर से सरकार बनने के बाद महाराष्ट्र के पूर्व सीएम व विपक्षी भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। बताया क्यों 23 नवंबर को उन्होंने NCP नेता अजीत पवार के साथ सरकार बनाई। पूर्व सीएम ने ठीकरा फोड़ते हुए अजीत को विलेन बताया। कहा, वही मेरे पास आए थे। विधायकों का समर्थन साथ लेकर। महाराष्ट्र की राजनीति में लंबे समय से दबे गहरे राज़ को खोलते हुए फडणवीस ने बताया कि अजीत पवार ने मेरी कुछ विधायकों से बात कराई थी, जिन्होंने कहा था, वे भाजपा के साथ जाना चाहते हैं। इसके अलावा उन्होंने खुद कहा था, उनकी शरद पवार से भी इस संबंध में बात हुई है। अजीत पवार ने हमसे संपर्क किया। कहा, राकांपा कांग्रेस के साथ नहीं जाना चाहती। तीन पार्टियों की सरकार को नहीं चलाया जा सकता। हम स्थिर सरकार के लिए भाजपा के साथ जाने को तैयार हैं।

शपथ लेने को लेकर आखिरकार चुप्पी तोड़ते देवेंद्र ने कहा, दोनों नेताओं को तीन दिन बाद ही अपने पद से इस्तीफा क्यों देना पड़ा इसका जवाब अजीत को देनी चाहिए। फडणवीस ने पूरे घटनाक्रम के बारे में विस्तार से कहा, अजीत पवार ने उन्हें राकांपा (NCP)के सभी 54 विधायकों के समर्थन का भरोसा दिया था। NCP नेता अजीत पवार उनके पास सरकार बनाने का प्रस्ताव लेकर आए थे।

 फडणवीस ने स्वीकार किया, उनका यह कदम उलटा पड़ गया। वैसे उन्होंने स्पष्ट किया  घटनाक्रम व पर्दे के पीछे की कहानी अगले कुछ दिनों में सामने आएगी।देवेंद्र फडणवीस ने खोले राज, बताया क्यों बनाई अजीत पवार के साथ महाराष्ट्र में सरकार

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें