मई,21,2024
spot_img

BIHAR हाइवे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी कार में लगी आग, 2 की मौत, कई झुलसे

spot_img
spot_img
spot_img
बिहटा, देशज न्यूज। बिहटा थाना क्षेत्र के पटना-औरंगाबाद हाइवे पर अमहारा गांव के समीप शनिवार की सुबह अनियंत्रित होकर एक बैगन आर कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। देखते ही देखते आग लग गई। घटना में कार चालक व मालिक की मौत हो गई। उसमें सवार दो लोग झुलसकर बुरी तरह जख्मी हो गए। जख्मी लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चालक व कार मालिक के शव को पोस्टमाटर्म के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर भेजा दिया गया है।
चालक कंचनपुर निवासी मोहल्ला भितरछेनी के 20 वर्षीय पुत्र सिपाही उर्फ अंशु कुमार व कार मालिक नंद किशोर सिंह हैं। बताया जाता है विक्रम से रिश्तेदार के शादी समारोह में शिरकत कर कंचनपुर निवासी चारों लोग बैगन आर कार से घर लौट रहे थे ।इसी क्रम में उनके गांव से थोड़ी दूर अमहारा गांव के गोवर्धनबाबा स्थान के समीप अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर में टकराकर पलट गयी और देखते ही दिखते उसमें आग लग गयी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण जुट गए और कार में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास करने लगे। तीन लोगों को तो किसी तरह निकाल लिया गया चालक अंशु की मौत कार में बुरी तरह झुलस कर हो गयी।
तीनों जख्मी लोगों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें इलाज के दौरान कार मालिक नंद किशोर सिंह की मौत हो गयी। बिहटा पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनो शवों को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मृतकों व जख्मी के परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों के कारुणिक क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया है।BIHAR हाइवे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी कार में लगी आग, 2 की मौत, कई झुलसे
यह भी पढ़ें:  Bihar News| Saran Violence| चुनाव बाद BJP-RJD कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प, फायरिंग, कांच की बोतलों से हमला, एक की मौत, दो नाजुक, Internet बंद

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें