मई,21,2024
spot_img

CM COLLEGE की शैक्षणिक, सामाजिक उत्थान के साथ छात्रों की तकदीर बदलने का संकल्प

spot_img
spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

spot_img
CM COLLEGE की शैक्षणिक, सामाजिक उत्थान के साथ छात्रों की तकदीर बदलने का संकल्प
सीएम कॉलेज के नवनिर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों ने ली शपथ

मुख्य बातें

  •  प्रधानाचार्य ने कहा, छात्र प्रतिनिधि शैक्षणिक व सद्भावपूर्ण वातावरण निर्माण के लिए करें कार्य
  •  पहले छात्र उस लायक बनें, फिर उस लक्ष्य को प्राप्त करें : डॉ. मुश्ताक

दरभंगा, देशज टाइम्स। स्थानीय सीएम कॉलेज में नवनिर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों ने बुधवार को शपथ ग्रहण करते हुए कॉलेज की एकता, भाईचारा, आपसी स्नेहिल माहौल, शैक्षणिक उत्थान के साथ विकासात्मक कार्य करने का संकल्प लिया। शपथ ग्रहण समारोह पूर्वाह्न ग्यारह बजे जैसे ही संपन्न हुआ। पूरे कॉलेज परिसर में जश्न सा माहौल बन गया। प्रधानाचार्य डॉ. मुश्ताक अहमद ने ऑफिस वियरर के पांच सदस्यों व काउंसिल मेंबर के आठ सदस्यों को शपथ दिलाई।

काउंसिल मेंबर संदीप कुमार झा अनुपस्थित रहे। प्रधानाचार्य डॉ. मुश्ताक अहमद ने खुशी जाहिर करते कहा, छात्रसंघ चुनाव 2019-20 शांतिपूर्ण व सद्भावपूर्ण वातावरण में संपन्न होना महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षक शिक्षकेतर कर्मियों की वास्तविक जीत है। उन्होंने छात्र प्रतिनिधियों से महाविद्यालय में शैक्षणिक व सद्भावपूर्ण वातावरण निर्माण के लिए कार्य करने का आह्वान करते कहा, छात्र संघ शैक्षणिक व सामाजिक कार्य की ओर उन्मुख हो। यदि सभी प्रतिनिधि अपने साथ 20-30 अन्य छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक व सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित करें तो कॉलेज परिसर की न केवल दिशा व दशा बल्कि छात्र-छात्राओं की तकदीर भी बदलेगी।

CM COLLEGE की शैक्षणिक, सामाजिक उत्थान के साथ छात्रों की तकदीर बदलने का संकल्प
सीएम कॉलेज में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधानाचार्य डॉ. मुश्ताक अहमद, डॉ. आरएन चौरसिया समेत अन्य : तस्वीर देशज टाइम्स

उन्होंने सभी सदस्यों व पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही सीख दी, यदि छात्र अधिकार के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का पालन करें तो परिस्थितियां उनके अनुकूल होती जाएंगीं। प्रधानाचार्य ने प्रतिनिधियों से कहा,अल्प अवधि में ही अच्छे कार्य कर अपने आपको छात्रों के वास्तविक प्रतिनिधि होने की पहचान बनाएं। मौके पर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार झा, प्रो. अमृत कुमार झा के साथ डॉ. आरएन चौरसिया, विपीन कुमार सिंह व बिंदेश्वर यादव समेत अन्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:  Madhubani Lok Sabha Election LIVE 🔴| कुल 1100, पड़े 123...DM Arvind Kumar और SP Sushil Kumar की Selfie...

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें