back to top
4 अगस्त, 2024
spot_img

DARBHANGA NEWS-8 जनवरी को भारत बंद का पुरजोर हिस्सा बनेगा दरभंगा,इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा, देशज न्यूज(Deshaj News)। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की ओर से कर्मचारी विश्राम गृह कार्यालय लहेरिया सराय में 8 जनवरी को ग्रामीण भारत बंद को सफल बनाने के लिए प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बिहार राज्य किसान काउंसिल के राज्य अध्यक्ष ललन चौधरी ने कहा, 70 प्रतिशत जीडीपी ग्रामीण जीडीपी से आता है। अर्थव्यवस्था से ही देश का जीडीपी तैयार होता है। इसमें मुख्य रूप से खेती आज बड़े ही गहरे संकट के दौर से गुजर रहा है। उसके कई कारण हैं, जिसमें केंद्र सरकार का खेती में जो बजट होना चाहिए जो खेती के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर होना चाहिए वह नहीं हो पा रहा है।

1815 रुपया धान का कीमत तय हुआ लेकिन कही भी क्रय केंद्र नहीं खोला गया किसान आने पौने दामों पर धान बैचने के ली मजबुर हो रहे हैं। यह बड़ी समस्या है खेती घाटे का सौदा होते जा रहा है जिसके चलते तीन लाख पचास हजार किसानअभी तक आत्महत्या कर चुके हैं कृषि संकट बढ़ रही है केंद्र और बिहार सरकार किसान विरोधी नीति अपना रही है किसानों के समस्याओं का निदान करने में सरकार विफल रही है किसान विरोधी नीति के खिलाफ 8 जनवरी को ग्रामीण भारत हड़ताल को उन्होंने सफल बनाने की अपील की।

बिहार राज्य किसान सभा के उपाध्यक्ष राम कुमार झा ने कहा, बाढ़ सुखाड़ का स्थाई निदान करने में सरकार विफल रही है रैयाम सकरी चीनी मिल बंद है अशोक पेपर मिल बंद है सरकार ने अशोक पेपर मिल चालू करने का एलान किया मगर उसे चालू नहीं किया गया किसान संकट में है इसीलिए 8 जनवरी को किसान सड़क पर उतरकर केंद्र सरकार के किसान विरोधी नीति के खिलाफ करेगी।

दरभंगा जिला किसान काउंसिल के जिला सचिव श्याम भारती ने कहा, दरभंगा जिले में सरकारी बोरिंग बंद है किसानों को मिलने वाली अनुदान में लूट हो रही है बाढ़ पीड़ित परिवारों को 5 माह बीतने के बावजूद भी अभी तक बड़ी संख्या में बाढ़ पीड़ितों के खाते में राशि नहीं गई है उन्होंने अभिलंब बाढ़ पीड़ितों के परिवार के खाते में राशि भेजने की मांग किया। उन्होंने 8 जनवरी को ग्रामीण भारत बंद को सफल बनाने के लिए चार जनवरी से किसान रथ निकालने की घोषणा किया किसान रथ 4 जनवरी को हनुमान नगर से निकलेगी होगा जो हनुमान नगर के सभी गांव पंचायत में जाकर 8 जनवरी को बंद के सफलता की अपील किया जाएगा रथ विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों में 7 जनवरी तक भ्रमण करेगी।

किसान सभा के जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा, किसानो का कर्जा माफ नहीं हुआ किसान हितेषी राज्य और केंद्र सरकार घोषणा किया मगर उस घोष ने पर अमल नहीं हुआ भ्रष्टाचार और महंगाई चरम पर है मजदूरों को काम नहीं मिला काम नहीं मिलने के कारण पलायन जारी है प्रत्येक किसान बटाईदार जिनकी उम्र 60 साल हो गया है उन किसानों को उन्होंने 10000 पेंशन देने की मांग किया। किसान महासभा के विनोद कुमार यादव ने कहा, नरेंद्र मोदी की सरकार किसान के लिए किए गए वादे से मुकर रही है एक भी किसान हितेषी काम सरकार नहीं कर रही है किसानों को मिलने वाली अनुदान ओं में लूट हो रही है अब किसान घाटे के चलते खेती करने से भाग रही है कृषि संकट के कारण। प्रेस वार्ता में शंभू प्रसाद सिंह चुन्नु निरंजन कुमार शिवम यादव और नीरज कुमार उपस्थित थे।DARBHANGA NEWS-8 जनवरी को भारत बंद का पुरजोर हिस्सा बनेगा दरभंगा,इंफ्रास्ट्रक्चर तैयारDARBHANGA NEWS-8 जनवरी को भारत बंद का पुरजोर हिस्सा बनेगा दरभंगा,इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार

जरूर पढ़ें

Darbhanga में शिक्षा और साधना का मेल, नवोदय विद्यालय में गूंजा वेद मंत्र!

दरभंगा, केवटी (पचाढ़ी)। पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय में सोमवार को गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार...

मिथिला में फिर गूंजेगा हर-हर गंगेश्वर! 8-9 अगस्त को भव्य राजकीय श्रावणी मेला की तैयारी पूरी, जानिए क्या कुछ है खास

जाले, दरभंगा | रतनपुर स्थित पंचायत भवन में सोमवार को बाबा गंगेश्वर नाथ न्यास...

यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब यहां भी रुकेगी आपकी ट्रेन, 12 ट्रेनों के स्टॉपेज में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए

समस्तीपुर | रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समस्तीपुर मंडल के...

Darbhanga में आस्था की बारिश, रात 1 बजे से शुरू हुआ जलाभिषेक, अंतिम सोमवारी बना ऐतिहासिक! शिवभक्तों ने दिखाया अद्भुत धैर्य, तैनात रहे DM...

दरभंगा/कुशेश्वरस्थान पूर्वी | सावन की अंतिम सोमवारी को कुशेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की ऐतिहासिक...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें