मई,17,2024
spot_img

शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस ने 162 विधायकों के साथ पेश किया सरकार का दावा

spot_img
spot_img
spot_img
महाराष्ट्र में सरकार गठन के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट कल यानि 26 नवंबर (मंगलवार) को फैसला सुनाएगा।

मुंबई, देशज न्यूज। महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन ने सोमवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को कुल 162 विधायकों के नाम और उनके हस्ताक्षर वाला पत्र देकर सरकार गठन का दावा पेश किया है।

राज्यपाल से मिलने के लिए शिवसेना विधायक दल नेता एकनाथ शिंदे, विनायक राउत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोरात, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील राजभवन पहुंचे थे। वहां राज्यपाल मौजूद नहीं थे, लिहाजा राजभवन के मुख्य सचिव को पत्र सौंपा गया। राजभवन से बाहर आने के बाद जयंत पाटील ने बताया कि गठबंधन की ओर से सरकार बनाने का दावा पेश किया गया है क्योंकि भाजपा के पास पर्याप्त संख्या बल नहीं है, फिर भी मुख्यमंत्री पद की शपथ देवेंद्र फडणवीस ने ली है। भाजपा सरकार बहुमत सिद्ध नहीं कर पाएगी। इससे पहले भाजपा ने संख्या बल नहीं होने का हवाला देते हुए सरकार बनाने से इनकार कर दिया था।
पाटील ने बताया, शिवसेना-कांग्रेस, एनसीपी, सपा, स्वाभिमानी शेतकरी संगठन, सीपीएम और 7 निर्दलीय विधायक हमारे गठबंधन में शामिल हैं। कुल 162 विधायकों के नाम व हस्ताक्षर के साथ पत्र राज्यपाल को दिया गया है। पाटील ने कहा कि राज्यपाल से अनुरोध किया गया है, यदि फडणवीस बहुमत सिद्ध नहीं कर सके तो विधानसभा भंग करने की कोई जरूरत नहीं है। हमने 162 विधायकों के साथ सरकार बनाने का दावा पेश किया है। हमारे पत्र का सम्मान रखते हुए हमें सरकार बनाने का अवसर दिया जाए।
शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा,फडणवीस द्वारा ली गई मुख्यमंत्री की शपथ लोकतंत्र के खिलाफ है। इससे पहले शिवसेना और एनसीपी ने सरकार बनाने के लिए समय मांगा था लेकिन हमारी मांग को राज्यपाल ने ठुकरा दिया था। अल्पमत की सरकार जल्दबाजी में रातो-रात बनाई गई है। यह प्रक्रिया लोकतंत्र का अपमान है। यह सरकार लोकतंत्र के लिए घातक है। इसलिए यह सरकार तत्काल बर्खास्त की जाए और फडणवीस तुरंत मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें। शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस और सहयोगी दल बहुमत साबित कर सकते हैं। लोकतंत्र का सम्मान रखते हुए हमें मौका दिया जाना चाहिए। हमारे पास बहुमत के लिए पर्याप्त संख्या बल उपलब्ध है। शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस ने 162 विधायकों के साथ पेश किया सरकार का दावा
यह भी पढ़ें:  Gaighat @Muzaffarpur News: Police ने अर्ध-सैनिक बलों के साथ किया फ्लैग मार्च, लोकतंत्र के महापर्व में शत प्रतिशत करे मतदान, मतदाताओं को किया जागरूक

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें